कोरोना के लक्षणों की रखें खबर, सावधानी ही सुरक्षा हैं

By: Ankur Wed, 01 Apr 2020 09:33:57

कोरोना के लक्षणों की रखें खबर, सावधानी ही सुरक्षा हैं

दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं जो कि 8 लाख से ऊपर हो चुका हैं और मौत का आंकड़ा 42000 के करीब पहुंच चुका हैं। अभी तक इसकी कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई हैं जिसकी वजह से सावधानी रखी जाए तो इससे सुरक्षा होगी। साथ ही में कोरोना के लक्षणों के प्रति सचेत होने की भी जरूरत हैं ताकि समय रहते सही चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकें। तो आइये जानते हैं इसके लक्षणों के बारे में।

सूखी खांसी

कोरोना का एक लक्षण सूखी खांसी है जो समय के साथ बढ़ती जाती है।

सांस लेने में परेशानी

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के करीब 5 से 6 दिनों के अंदर व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत पैदा हो सकती है। इस की वजह फेफड़ों में फैलता हुआ कफ होता है।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,coronavirus symptoms ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोना वायरस, कोरोना के लक्षण

डायरिया और उल्टी

कुछ कोरोना पीड़ितों में डायरिया और उल्टी के लक्षण भी देखे जाते हैं।

तेज बुखार

कोरोना का सब से प्रमुख और शुरुआती लक्षण बुखार का आना है । यदि बुखार 99 से 99.5 डिग्री फॉरेनहाइट है तो कोई खतरे की बात नहीं क्यों कि कोरोना का बुखार काफी तेज यानी 100 डिग्री फॉरेनहाइट से अधिक होता है । ऐसी परिस्थिति में आप को सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी।

गले में खराश

कोरोना का एक खास लक्षण गले में खराश और दर्द का बने रहना है। यदि यदि चारपांच दिनों तक लगातार ऐसा रहे तो स्थिति की गंभीरता को भांपे।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,coronavirus symptoms ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोना वायरस, कोरोना के लक्षण

सर्दी

कोरोनाग्रस्त व्यक्ति को कई बार साधारण सर्दी जुकाम के लक्षण जैसे नाक बहना, छींक आना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं । उन्हें सिर दर्द और पूरे बदन में दर्द की शिकायत भी रह सकती है।

सुनने की क्षमता में कमी

आजकल कुछ मरीजों में यह लक्षण भी देखा जा रहा है कि उन के सुनने और स्वाद लेने की क्षमता घट गई है ।

इमरजेंसी वार्निंग साइन

- सांस लेने में कठिनाई
- लगातार सीने में दर्द या दबाव
- होठों या चेहरे पर नीलापन
- किसी भी तरह की शारीरिक असमर्थता

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com