सुर्खियों में आई तिड़वा बहनों की एकसाथ हुई प्रेगनेंसी, इस तरह की थी बच्चे पैदा करने की प्लानिंग

By: Pinki Thu, 24 June 2021 3:00:04

सुर्खियों में आई तिड़वा बहनों की एकसाथ हुई प्रेगनेंसी, इस तरह की थी बच्चे पैदा करने की प्लानिंग

अमेरिका के लॉस एंजेलस (Los Angeles, US) में इस समय तिड़वा बहनों की प्रेगनेंसी सुर्खियों में है। ट्रिपलेट सिस्टर्स का नाम गिना, नीना और विक्टोरिया (Gina, Nina and Victoria)। ये तीनों बहने दुनिया में एक साथ आई थी और अब यह तीनों बहने एक साथ प्रेगनेंट भी हुई है। इस बात को लेकर तीनों बहनें बेहद एक्साइटेड हैं और उम्मीद कर रही हैं उनके बच्चों में भी ऐसा ही प्यार होगा, जैसा उनमें है।

वेबसाइट मिरर (Mirror) की खबर के मुताबिक 35 साल की गिना, नीना और विक्टोरिया (Gina, Nina and Victoria) के बच्चों का जन्म जुलाई, अगस्त और नवंबर में होने जा रहा है। उन्हें बच्चों के जन्म को लेकर बेहद उत्साह है। तीनों बहनें बताती हैं कि पहले विक्टोरिया और नीना प्रेगनेंट हुई थीं। इसके बाद उन्होंने अनी बहन गिना का भी इस बात के लिए उकसाया कि वो भी मां बनने के लिए ट्राय करें। वे आपस में मैटर्निटी वाली ड्रेसेज़ भी शेयर कर रही हैं।

triplet sisters,triplet sisters pregnant,pregnancy,werid news,omg news

गिना दोनों बहनों से चार मिनट बड़ी है। गिना कहती हैं कि वे एक बेटी को जन्म देने जा रही हैं। वहीं दूसरे नंबर की बहन नीना कहती हैं कि वे एक बेटे को जन्म देने जा रही हैं और उन्होंने नाम भी सोच लिया है। तीनों बहनों में सबसे छोटी विक्टोरिया बताती हैं कि वे भी एक बेटे को जन्म देने जा रही हैं और इस बात को लेकर वे बेहद खुश हैं। तीनों बहनें एक ही डॉक्टर डेनियल स्टर्नफेल्ड के सुपरविजन में हैं। तीनों बहनें प्रेगनेंसी के दौरान आने वाली दिक्कतों पर बात करते हुए कहती हैं कि वे एक-दूसरे से अपने एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं।

ये भी पढ़े :

# MP में बढ़ने लगा खतरा! उज्जैन के बाद अशोकनगर में शख्स की कोरोना के डेल्टा+ वैरिएंट से हुई मौत

# पाकिस्तान में सामने आया 13 साल की लड़की को जबरन उठा धर्म परिवर्तन कराने का मामला

# कोहली बोले, कुछ खिलाड़ी नहीं दिखा रहे हैं रन बनाने का जज्बा, दिए टीम में बदलाव के संकेत

# नागौर : पत्थरों से भरे डंपर ने बुजुर्ग की स्कूटी को टक्कर मार कुचला, घर से निकले थे वट पूर्णिमा पर मंदिर जाने

# Aadhaar Card: कहीं आपके आधार से किसी और का मोबाइल नंबर तो नहीं हैं लिंक! इस तरह लगाएं पता

# बैंक मैनेजर को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, नई दुनिया बसाने के लिए पति को सुपारी किलर से मरवाया

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com