IFS ने अनोखे जानवर का वीडियो शेयर करके पूछा नाम, क्‍या आप जानते हैं!, देखें वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 Apr 2022 1:32:32

IFS ने अनोखे जानवर का वीडियो शेयर करके पूछा नाम, क्‍या आप जानते हैं!, देखें वीडियो

IFS डॉ सम्राट गौड़ा ने एक जानवर का वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस अनोखे जानवर का वीडियो शेयर करके लोगों से इनका नाम पूछा है। उन्‍होंने पूछा है कि क्‍या आप इस क्‍यूट जानवर को पहचान सकते हैं। इस वीडियो को 39 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही 237 से अधिक रिट्वीट किए गए हैं। 13 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 4 छोटे जानवर लकड़ी पर बैठे हैं। एक व्‍यक्ति उन्‍हें हरी मटर खाने को दे रहा है।

सभी चारों जानवर हरी मटर को उसके हाथ से उठाकर खा रहे हैं। इस दौरान उनके बैठने और खाने से वह बंदर जैसे लग रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा भी है कि उन्‍हें लगता है कि ये जानवर बंदर है। कुछ लोगों ने इन जानवर को मैनगूज बताया है। तो कुछ ने इन्‍हें छोटे बंदर कहा है।

आपको बता दे, इस जानवर का नाम पिगमी मारमोसेट है। यह दक्षिण अफ्रीका के वर्षावनों में पाए जाने वाले बंदरों की प्रजाति में से एक है। यह छोटे बंदरों की प्रजाति है। इनका वजन 100 ग्राम तक हो सकता है। यह पेड़ों पर ही जीवन काटते हैं।

ये भी पढ़े :

# Elon Musk ने गांजा फूंकते हुए शेयर की फोटो, कहा- ऐसे होगी ट्विटर की अगली बोर्ड मीटिंग

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com