6 साल की आरना एक मिनट में पहचान लेती है 93 एयरलाइंस, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
By: Priyanka Maheshwari Fri, 09 July 2021 10:56:48
पंचकूला की रहने वाली 6 साल की आरना गुप्ता एक मिनट में ही 93 एयरलाइंस को पहचान लेती है। बच्ची का यह कमाल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो गया है। जिसके लिए उन्हें 1 जुलाई 2021 को सर्टिफिकेट भी दिया गया है। आरना की इस सफलता के पीछे उनकी मां नेहा का भी योगदान है जिन्होंने अपनी बेटी की प्रतिभा को पहचाना और उसे निखारने में लग गईं। बच्ची की मां नेहा गुप्ता ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अब तक एक मिनट में 39 एयर लाइंस को पहचाने का रिकॉर्ड था। उनकी छोटी सी बच्ची ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
नेहा ने बताया कि आरना को याद करने का बड़ा शौक है। उन्होंने कहा कि वही आरना को पढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि आरना कहानियां सुनती है, तो भी काफी ध्यान से। उसमें भी उसको साइंस और फिक्शन की कहानियां ज्यादा पसंद हैं। नेहा ने बताया कि वह भी आरना से इसी प्रकार के खेल करवाती रहती हैं। नतीजा यह हुआ है कि आरना अब चीजों को पहचानने में एकदम परफेक्ट हो चुकी है। आरना गुप्ता ने कहा कि मेरी मम्मा ने करवाई प्रैक्टिस इसलिए मैं सबको पहचान लेती हूं।
ये भी पढ़े :
# कोमोडो ड्रैगन ने दी बंदर को दर्दनाक मौत, कमजोर दिल वाले न देखें इस वीडियो को
# आषाढ़ी अमावस्या पर इन उपायों को कर पाए धन-धान्य का आशीर्वाद
# दिखा हर्षवर्धन का दर्द! कहा-कुछ लोग मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि मैं अनिल कपूर का बेटा हूं…
# इस अंगूर को खरीदने के लिए जेब में होने चाहिए लाखों रुपए, 1 दाने की कीमत है 35 हजार रूपये