प्रयागराज की कुंभनगरी में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। यहां के साधु-संत, घाट और महाकुंभ से जुड़ी घटनाएं चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच सोमवार (27 जनवरी) को योग गुरु बाबा रामदेव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को महाकुंभ में पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात योग गुरु बाबा रामदेव से हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा रामदेव के साथ योगाभ्यास करते नजर आए। वायरल वीडियो में बाबा रामदेव मुख्यमंत्री को ध्रुवासन सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस योग सत्र में कई साधु-संत भी उपस्थित थे।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath and Yog guru Baba Ramdev perform a Yoga pose at #MahaKumbh2025 in Prayagraj pic.twitter.com/p66bnH2tby
— ANI (@ANI) January 27, 2025
सोशल मीडिया पर इस मुलाकात और योग सत्र को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे महाकुंभ का एक अनोखा क्षण करार दिया है।