बैंक से नौकरी करके लौट रहे थे 2 दोस्त, ट्रक ने रौंदा, हुई मौत

By: Priyanka Maheshwari Sat, 31 Dec 2022 12:44:14

बैंक से नौकरी करके लौट रहे थे 2 दोस्त, ट्रक ने रौंदा, हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे में भीषण सड़क हादसे में 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बैंक से ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनको कुचल दिया। दोनों दोस्त बाइक पर सवार थे। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया।

मामला शहर कोतवाली के डिंगवाही गांव का है। जहां अतर्रा के दो दोस्त शिवम और उत्कर्ष बांदा की एक बैंक में नौकरी करते थे। एक कंप्यूटर ऑपरेटर तो दूसरा फील्ड वर्कर था। दोनों प्रतिदिन की भांति ड्यूटी कर शुक्रवार देर शाम घर लौट रहे थे, उसी दौरान नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया।

इस घटना से मृतकों के परिजनों के रो रोकर बुरा हाल है। मृतक शिवम 2 जुड़वां भाइयों में छोटा था। पिता की पहले ही बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी। मां कला गुप्ता का घटना के बाद से हाल बेहाल हैं।

ये भी पढ़े :

# ये 4 स्टडी कहती हैं एक्सीडेंट के लिए जिम्मेदार है नींद, हादसे होने का टाइम फिक्स

# भारत में ओवरस्पीडिंग की वजह से होते हैं 60% रोड एक्सीडेंट, ये हैं हादसे के 3 मुख्य कारण

# शराब पीने से क्यों होते हैं एक्सीडेंट, जानें ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर क्या कहता है कानून

# धुंध में कर रहें हैं ड्राइव तो ऐसे बरतें सावधानी, नहीं होगा हादसा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com