अमेरिका : हैकर्स ने लगाई डेढ़ लाख सिक्योरिटी कैमरे में सेंध, बड़ी कंपनियों का डाटा चोरी

By: Ankur Fri, 12 Mar 2021 5:57:21

अमेरिका : हैकर्स ने लगाई डेढ़ लाख सिक्योरिटी कैमरे में सेंध, बड़ी कंपनियों का डाटा चोरी

हैकर्स का शिकंजा बढ़ता ही जा रहा हैं और वे कई चीजों को निशाना बनाते हुए लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अमेरिका को भी हैकिंग का सामना करना पड़ा हैं जहां हैकर्स ने डेढ़ लाख सिक्योरिटी कैमरा में सेंध लगाई हैं। जिन कंपनियों की फुटेज को हैकर्स ने निशाना बनाया उनमें कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला और सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर कंपनी क्लाउडफ्लेयर इंक का नाम शामिल है। सबसे अधिक परेशान कर देने वाली बात ये है कि हैकर्स उन वीडियो कैमरा तक पहुंच बना ली जो महिलाओं के स्वास्थ्य केंद्रों, मनोरोग अस्पतालों और वेरडाका के अस्पतालों में लगे थे। हैकर्स ने बताया कि उनके पास वेरकाडा के ग्राहकों के पूरे वीडियो आकॉइव तक पहुंच हो गई है।

हैकर्स के एक समूह ने शातिर तरीके से सिलिकॉन वैली स्थित स्टार्टअप वेरकाडा के विशाल सिक्योरिटी कैमरा के डाटा को हैक किया है। सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक हैकरों की पहुंच उन डेढ़ लाख सर्विलांस कैमरा की लाइव फीड तक हो गई, जो अस्पतालों, कंपनियों, पुलिस विभागों, जेल और स्कूलों के अंदर लगे थे।

इनमें से एक वीडियो ब्लूमबर्ग के हाथ लगा, जिसे देखने के बाद पता चला कि वेरकाटा का एक कैमरा फ्लोरिडा के अस्पताल हैलिफैक्स हेल्थ के अंदर लगा था। जिसमें आठ अस्पताल कर्मी एक शख्स को संभालते हुए पलंग पर लिटाते दिख रहे हैं। एक अन्य वीडियो शंघाई स्थित टेस्ला के वेयरहाउस का है। जिसमें कर्मी एक कतार में खड़े दिख रहे हैं। हैकर्स ने कहा है कि उन्होंने टेस्ला की फैक्ट्रियों और वेयरहाउस के 222 कैमरों तक पहुंच बनाई है।

ये भी पढ़े :

# Zomato के डिलीवरी बॉय ने अपने बचाव में कही ये बात, बताई उस दिन की पूरी कहानी

# शराब दुकानों की बिक्री के पहले चरण में सरकार को मिला लक्ष्य से 2500 कराेड़ ज्यादा राजस्व

# साल के अंत तक राजस्थान में शुरू हो सकती हैं 5जी सर्विस, स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद की प्रक्रिया बाकी

# पत्नी ने पहले पति को दिखाई पोर्न, बनाया शारीरिक संबध, फिर चाकू से काट दी गर्दन

# भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा टीका लगाने वाला देश, अब तक 2.5 करोड़ लोगों को दी जा चुकी वैक्सीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com