बरेली: पठान में दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकनी' देख मचा बवाल, मॉल में भिड़े दो गुट

By: Priyanka Maheshwari Thu, 26 Jan 2023 6:50:52

बरेली: पठान में दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकनी' देख मचा बवाल,  मॉल में भिड़े दो गुट

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' ने भारत में लगभग 54 करोड़ की कमाई कर डाली है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी फिल्म ने आते ही इतनी धुआंधार ओपनिंग की हो। फिल्म ने एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है वहीं, दूसरी तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म को लेकर विरोध लगातार जारी है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित एक मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फिल्म पठान के समर्थक और विरोधियों का गुट आपस में उलझ गया और उनमें जमकर मारपीट हो गई। जमकर हुई मारपीट में कई लड़के शामिल थे जहां अफरा-तफरी का माहौल फिनिक्स मॉल में मचा रहा। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

घटना थाना इज्जत नगर के फिनिक्स मॉल की है। हॉल में हुई मारपीट का कारण फिल्म के सीन में दीपिका पादुकोण का भगवा बिकिनी पहनना बताया जा रहा है। सिनेमा देख रहे लोगों ने बताया कि वो फिनिक्स मॉल में पठान फिल्म देख रहे थे। इसी दौरान पठान फिल्म समर्थक और विरोध कर रहे गुटों के लड़कों में विवाद हुआ फिर नोकझोंक गाली-गलौज में बदल गई। इस गाली-गलौज के बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। इस दौरान फिनिक्स मॉल में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी हॉल में पहुंची। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़े :

# बॉक्स ऑफिस पर पठान की तूफानी पारी, ओपनिंग डे पर ही वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ की कमाई

# ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली शाहरुख की फिल्म पठान को IMDb पर मिली इतनी कम रेटिंग, जानकर फैंस को लगा झटका

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com