लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर एसयूवी और ई-रिक्शा में टक्कर, तीन की मौत

By: Rajesh Bhagtani Fri, 07 June 2024 6:18:46

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर एसयूवी और ई-रिक्शा में टक्कर, तीन की मौत

वाराणसी। एक दुखद समाचार में, लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के डिवाइडर से टकराकर ई-रिक्शा पर गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के डकही बाईपास पर हुई। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वजूपुर पखरौली निवासी 55 वर्षीय गुरुदीन निषाद के रूप में हुई है। ई-रिक्शा चालक समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

लम्भुआ सीओ अब्दुस सलाम ने दुर्घटना की विस्तृत जानकारी दी। घायलों को पहले लम्भुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन बाद में उनकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान काफी प्रयासों के बावजूद, ई-रिक्शा चालक राजेश (40) निवासी वंशी ढाकापुर, कोतवाली चांदा और एक 62 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

इस बीच, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना से संबंधित कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com