PM मोदी का आंध्र प्रदेश दौरा: ₹2 लाख करोड़ से अधिक के विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Jan 2025 7:55:18
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीडीपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के गठन के बाद पहली बार आंध्र प्रदेश का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर, हरित ऊर्जा और क्षेत्रीय विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत ₹2 लाख करोड़ से अधिक है, जिनका मुख्य फोकस उत्तर आंध्र प्रदेश के विकास पर है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अपने विशाखापत्तनम दौरे के दौरान मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ मिलकर कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।
पुदी मडका में ग्रीन हाइड्रोजन हब का शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने भारत के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) के ग्रीन हाइड्रोजन हब की आधारशिला अनकापल्ले जिले के पुदी मडका में रखी। ₹1.85 लाख करोड़ की इस परियोजना में 20 GW नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करके प्रतिदिन 1,500 टन ग्रीन हाइड्रोजन और 7,500 टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पाद (जैसे मेथनॉल, यूरिया और स्थायी विमानन ईंधन) का उत्पादन किया जाएगा। यह परियोजना भारत के 2030 तक 500 GW जीवाश्म ईंधन-मुक्त ऊर्जा लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और स्थिरता के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
It is a big day for Andhra Pradesh as we launch significant green energy initiatives and crucial infrastructure development projects. Watch live from Visakhapatnam. https://t.co/UyP1ILEs1W
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2025
रेल और सड़क परियोजनाओं के माध्यम से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास
प्रधानमंत्री ने ₹19,500 करोड़ की लागत वाली विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की भी घोषणा की। इनमें विशाखापत्तनम में दक्षिण तट रेलवे ज़ोन (SCoR) मुख्यालय की आधारशिला भी शामिल है। ₹149 करोड़ की यह परियोजना 2014 के आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करती है और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी। प्रधानमंत्री ने अनकापल्ले जिले के नक्कापल्ली में ₹1,438 करोड़ की लागत वाले बल्क ड्रग पार्क का उद्घाटन किया। यह पार्क विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे (VCIC) के पास स्थित है और इससे हजारों नौकरियां पैदा होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे के तहत तिरुपति जिले में कृष्णापट्टनम औद्योगिक क्षेत्र (KRIS सिटी) का वर्चुअल उद्घाटन किया। ₹10,500 करोड़ की इस ग्रीनफील्ड परियोजना को एक स्मार्ट औद्योगिक शहर के रूप में डिजाइन किया गया है, जिससे लगभग एक लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित होंगी।
विकास की ओर दृष्टि
ये परियोजनाएं केंद्र सरकार के हरित ऊर्जा और क्षेत्रीय विकास पर ध्यान केंद्रित करने को दोहराती हैं। यह आंध्र प्रदेश को स्थायी औद्योगिकीकरण और रोजगार सृजन के केंद्र के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करती हैं। प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के साथ, राज्य भारत के आर्थिक और पर्यावरणीय लक्ष्यों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।