
सिर्फ 8 दिनों में 'सैयारा' ने साल 2025 की बाकी सभी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ते हुए धमाकेदार रिकॉर्ड बना डाला है। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद यह फिल्म अब सीधे उस मुकाम की ओर बढ़ रही है जहां पहुंचना सिर्फ चुनिंदा फिल्मों के बस की बात होती है। अभी इसके सामने एकमात्र चुनौती है विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर 'छावा', जिसने 600 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।
‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड ध्वस्त करने के बाद 'सैयारा' अब ‘छावा’ के पीछे तेज़ी से भागती नज़र आ रही है। हालाँकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म उस ऊंचाई तक पहुंच पाएगी या नहीं। लेकिन इतना तय है कि 9वें दिन इसके खाते में एक और जबरदस्त रिकॉर्ड जुड़ चुका है।
कमाई के आंकड़े कर रहे हैं कमाल
आधिकारिक रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले सप्ताह में 175.25 करोड़ रुपये जुटाए। इसके बाद 8वें दिन 18.5 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 193.75 करोड़ रुपये पहुंच चुका था। अब सैकनिल्क के अनुमान के मुताबिक, 9वें दिन यानी शुक्रवार को 4:05 बजे तक 'सैयारा' ने 11.21 करोड़ की कमाई के साथ कुल 204.96 करोड़ का कारोबार कर लिया है। हालांकि दिन के अंत तक के आंकड़े में थोड़ा फेरबदल संभव है।
2025 में दूसरी 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म
साल 2025 में अब तक कई बहुप्रतीक्षित फिल्में जैसे सलमान खान की 'सिकंदर', आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर', और अजय देवगन की 'रेड 2' रिलीज़ हुईं, लेकिन कोई भी 200 करोड़ के क्लब में नहीं पहुंच पाई। सिर्फ 'हाउसफुल 5' ही 183.3 करोड़ रुपये तक पहुंचने में कामयाब रही थी।
लेकिन 'सैयारा' ने यह दीवार तोड़ते हुए 200 करोड़ पार कर लिया है और अब 'छावा' (601.54 करोड़ रुपये) के बाद इस क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
स्क्रीन काउंट में भारी इज़ाफा
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार, ‘सैयारा’ को शुरू में देशभर में 2225 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। लेकिन फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इसकी स्क्रीन गिनती बढ़ाकर 3650 कर दी गई है। यह विस्तार न केवल दर्शकों की पहुंच बढ़ाएगा, बल्कि कमाई के आंकड़ों में भी बड़ा उछाल ला सकता है।
स्क्रीन विस्तार और मौजूदा रफ्तार को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा जल्द ही पार कर लेगी। और जिस प्रकार दर्शकों से इसे प्यार मिल रहा है, वह दिन दूर नहीं जब यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर ले।
कम बजट में बना बड़ा धमाका
फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और इसमें मुख्य भूमिकाओं में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बेहतरीन अभिनय किया है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को महज 60 करोड़ रुपये के सीमित बजट में तैयार किया गया है। बावजूद इसके, फिल्म का प्रभाव, प्रस्तुति और मार्केटिंग इतना मजबूत रहा कि कम बजट में भी इसने बड़ी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है।
‘सैयारा’ को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसके कंटेंट से लेकर सिनेमैटोग्राफी तक हर पहलू दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।














