12-18 साल उम्र वालों के लिए जल्द आएगी जायडस कैडिला की वैक्सीन : SC से बोली सरकार

By: Pinki Sun, 27 June 2021 10:28:13

12-18 साल उम्र वालों के लिए जल्द आएगी जायडस कैडिला की वैक्सीन : SC से बोली सरकार

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 32,17,60,077 हो गया है। वहीं, शनिवार को कोरोना के टीकाकरण अभियान को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है। इस हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा है कि जल्द ही 12 से 18 साल के उम्र के बच्चों को ज़ायडस कैडिला (Zydus Cadila) की वैक्सीन लगाई जाएगी। सरकार ने साथ ही कहा है कि इस साल के आखिर तक सभी को वैक्सीन लगा दी जाएगी। केंद्र सरकार ने बताया कि कोरोना महामारी से बच्चों को बचाने के लिए भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन का 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल शुरू हो गया है, जबकि जायडस कैडिला की वैक्सीन का 12 से 18 वर्ष के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। जल्द ही यह वैक्सीन 12 से 18 बच्चों के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के वैक्सीन को लेकर केंद्र से सवाल किए थे। कोर्ट ने पूछा था कि कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है।

सरकार ने अपने हलफनामे में बताया कि देश में 18 साल से ऊपर के लगभग 93-94 करोड़ लोग हैं जिनको वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए 186 से 188 करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत होगी। केंद्र सरकार ने हलफनामे में कहा है कि अगस्त 21 से दिसंबर 2021 तक देश 135 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। इसमें कोविडशील्ड (Covishield) की 50 करोड़, - कोवैक्सीन (Covaxin) की 40 करोड़, बॉयोलोजिकल ई की 30 करोड़, जायडस कैडिला 5 की करोड़ और स्पूतनिक वी की 10 करोड़ वैक्सीन शामिल है।

मंजूरी का इंतज़ार

कहा जा रहा है कि अहमदाबाद की कंपनी जायडस-कैडिला तीसरे फेज का ट्रायल पूरा कर चुकी है। ये वैक्सीन 12 साल से ऊपर के सभी लोगों दी जा सकेगी। अगले कुछ ही हफ्ते के अंदर कंपनी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मांग सकती है। बता दें कि इस वक्त पूरी दुनिया में सिर्फ फाइज़र ही एकमात्र वैक्सीन हौ जो 12 से 18 साल के उम्र के बच्चों को दी जा रही है।

बीते दिन मिले 49701 नए मरीज

देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले 15 दिनों की बात करें, तो देश में 5 लाख 37 हजार 481 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे पहले 10 जून को 11 लाख 18 हजार 818 एक्टिव केस थे, जो बीते दिन घटकर 5 लाख 81 हजार 337 तक पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों की बात करे तो देश में 49,701 नए कोरोना मरीज मिले। इस दौरान 57,481 लोग ठीक भी हुए और 1255 लोगों की मौत हो गई। क्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 9,054 की कमी आई है।

अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.02 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.92 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.95 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 5.81 लाख

ये भी पढ़े :

# अल्जाइमर के कारण अपनी ही बीवी को भूल गया शख्स, अब हुआ कुछ ऐसा कि फिर से हुई शादी

# इस बैंक में निकली बेहतरीन नौकरियां, आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं, जानें जरूरी जानकारी

# सेक्शुअल रिलेशन के आरोप पर भड़कीं सोफिया, कहा-अभिनव शुक्ला को जानती तक नहीं…

# बॉलीवुड में एक और साउथ इंडियन एक्ट्रेस मचाएगी धूम! शाहरुख की हीरोईन बनेंगी नयनतारा…

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com