महाकुंभ में पुष्प वर्षा में देरी, योगी सरकार का एक्शन, 3 पर FIR दर्ज

By: Sandeep Gupta Fri, 17 Jan 2025 08:42:49

 महाकुंभ में पुष्प वर्षा में देरी, योगी सरकार का एक्शन, 3  पर FIR दर्ज

प्रयागराज महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा में देरी के मामले में योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। इस मामले में एविएशन कंपनी के सीईओ और पायलट समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर यूपी सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के परिचालन प्रबंधक केपी रमेश की शिकायत पर महाकुंभ नगर कोतवाली में दर्ज की गई।

हेलीकॉप्टर भेजा गया अयोध्या, पुष्प वर्षा में हुई देरी

यूपी सरकार ने महाकुंभ के पहले दिन श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जिम्मेदारी एमए हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपी थी। हालांकि, आरोप है कि कंपनी ने बिना सूचना दिए हेलीकॉप्टर अयोध्या भेज दिया, जिससे सुबह श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा नहीं हो सकी।

स्थिति बिगड़ने के बाद सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने एक और हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया। लेकिन पुष्प वर्षा केवल शाम 4:00 बजे के बाद ही शुरू हो पाई। इस देरी के कारण श्रद्धालुओं और अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

तीन लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज

इस घटना पर नाराजगी जताते हुए सीईओ रोहित माथुर, पायलट कैप्टन पुनीत खन्ना और परिचालन प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और अफसरों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ में स्थापित हुआ विश्व का सबसे बड़ा महामृत्युंजय यंत्र, जानें दर्शन का महत्व और लाभ

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com