दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पीछे चल रही है। समाचार लिखे जाने तक BJP 49, AAP 21 और कांग्रेस 0 सीटों पर आगे थी। इस बीच, उत्तर प्रदेश के गोंडा से बीजेपी के पूर्व सांसद और पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान सामने आया है। बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल आमने-सामने हो जाएं, तो केजरीवाल की ‘पतलून गीली हो जाएगी।’ उनका यह बयान चुनावी माहौल में तीखी प्रतिक्रिया का कारण बन सकता है।
सिसोदिया बोले- 600 वोट से हार हुई
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से हार स्वीकार की है। उन्होंने कहा, जंगपुरा ने प्यार, मोहब्बत और समान दिया। करीब 600 वोट से पीछे रह गया।
दुर्गेश पाठक भी चुनाव हारे
राजेंद्र नगर सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक भी चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के उमंग बजाज ने जीत हासिल की है। हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। वहीं, पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार की है। उन्होंने कहा, यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मैं लोगों से नहीं जुड़ सका। मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।