दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव की काउंटिंग जारी है और अब तक के रुझानों में बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाती दिख रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी का दबदबा खत्म होता नजर आ रहा है। दिल्ली चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के कारण केजरीवाल हारे।
उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि एक उम्मीदवार का व्यवहार, उनके विचार शुद्ध होने चाहिए। जीवन पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। अच्छे गुणों से मतदाताओं का विश्वास बढ़ता है। मैंने उनसे (केजरीवाल) ये सब कहा था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने शराब पर फोकस किया। वह सत्ताबल से खुश थे।"
#WATCH रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र): दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर समाज सेवक अन्ना हजारे ने कहा, "...लोगों ने नई पार्टी पर विश्वास किया था। लेकिन आगे चलकर शराब की दुकान बढ़ाने के कारण उसकी(अरविंद केजरीवाल) छवि खराब होने लगी। निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही भगवान की पूजा होती… pic.twitter.com/ViZzBbHWA7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
अन्ना हजार ने कहा कि विचार शुद्ध होना, जीवन निष्कलंक होना, जीवन में त्याग होना... ये गुण अगर उम्मीदवार में है, तो मतदाताओं को विश्वास आता है कि ये हमारे लिए कुछ करने वाले हैं। मैं बार-बार बताता गया लेकिन उनके (केजरीवाल) दिमाग में नहीं आया।