
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दिशा पाटनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी लगातार सुर्खियों में रहती हैं। फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं कि दिशा के लव लाइफ में क्या नया है। अब ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस की जिंदगी में प्यार की दस्तक फिर से हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा इस समय पंजाबी सिंगर तलविंदर को डेट कर रही हैं। हाल ही में नुपुर सेनन की शादी में दोनों को एक साथ देखा गया, और सोशल मीडिया पर उनका हाथों में हाथ डाले वीडियो वायरल हो गया है।
उदयपुर में नुपुर सेनन की शादी में साथ दिखे
दिशा पाटनी उदयपुर गई थीं ताकि कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन की शादी में शामिल हो सकें। शादी के कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिशा और तलविंदर को किसी से बातचीत करते हुए देखा गया।
वायरल वीडियो में दिशा और तलविंदर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं और मौनी रॉय के पति सूरज नांबियर से बात करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों को उदयपुर एयरपोर्ट पर भी एक साथ देखा गया, जब वे मुंबई लौट रहे थे। तलविंदर, जो आमतौर पर पब्लिक में अपना चेहरा नहीं दिखाते, फेस मास्क पहने हुए नजर आए।
मिस्ट्री बॉय के साथ गोवा में भी दिखीं
कुछ समय पहले दिशा को गोवा में अरशद वारसी के साथ देखा गया था। वह कार में पीछे किसी मिस्ट्री मैन के साथ बैठी थीं, जिसका चेहरा नहीं दिखा और वह उन्हें कंधे से पकड़ रखे थे। अब दिशा और तलविंदर का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस मान रहे हैं कि वह मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि तलविंदर ही थे। हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है।
पिछली डेटिंग की चर्चा
दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ पहले एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। उस समय फैंस दोनों के बारे में खूब चर्चा करते थे। हालांकि दिशा और टाइगर ने कभी अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया और ब्रेकअप के बारे में भी खुलकर बात नहीं हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कपल 2022 में अलग हो गया था।













