फिर डराने लगे कोरोना के मरीज, 101 दिन के बाद पिछले 24 घंटे में मिले 35 हजार से ज्यादा संक्रमित

By: Pinki Thu, 18 Mar 2021 08:39:49

फिर डराने लगे कोरोना के मरीज, 101 दिन के बाद पिछले 24 घंटे में मिले 35 हजार से ज्यादा संक्रमित

देश में कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते केस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद कई राज्‍यों ने एक बार फिर प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। अहमदाबाद में गुरुवार से लोकल बस सेवा अगले आदेश तक बंद कर दी गई है। इसके साथ जिम, स्पोर्ट्स क्लब, गेमिंग जोन को एक बार फिर बंद कर दिया गया है। एक महीने पहले तो ऐसा लगने लगा था कि कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में आ गया है, नए मामले 10 हजार के आसपास आ गए थे। लेकिन फरवरी के दूसरे पखवाड़े से महाराष्ट्र और केरल में नए मामलों में ऐसी उछाल आई कि देश में दूसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। दिल्‍ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी गई है। भारत में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 101 दिन के बाद बुधवार को कोरोना के सबसे ज्‍यादा 35,838 लोग पॉजिटिव पाए गए। 17,793 ठीक हुए और 171 की मौत हो गई। इसके साथ ही इलाज करा रहे मरीज, मतलब एक्टिव केस का आंकड़ा 2 लाख 49 हजार 197 हो गया। बीते 24 घंटे में एक्टिव केस में 17,862 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 5 दिसंबर को 36,010 केस आए थे। इसके बाद इनमें गिरावट आती गई।

महाराष्‍ट्र में हर दिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। पिछले एक दिन में रिकॉर्ड 23,179 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में इससे पहले 17 सितंबर को 24,619 कोरोना केस देखने को मिले थे। पिछले दिनों बढ़े कोरोना केस के बाद राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 23.70 लाख हो गई है।

अब उन राज्यों में भी तेजी के साथ नए मामले बढ़ रहे हैं जहां पर अभी तक कम मामले थे। इसी क्रम में पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान 2,039 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,274 लोग रिकवर हुए और 35 लोगों की महामारी की वजह से मौत हो गई है।

पंजाब के अलावा गुजरात, कर्नाटक और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी नए मामलों की संख्या बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से आज 1122 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। 775 लोग रिकवर हुए हैं और तीन लोगों की महामारी की वजह से मौत हुई है। गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू 2 घंटों के लिए बढ़ाया गया है।

दिल्ली में 6 जनवरी के बाद 536, पंजाब में 23 सितंबर के बाद बुधवार को 2,039, तमिलनाडु में 29 दिसंबर के बाद 945, मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर के बाद 832, कर्नाटक में 9 दिसंबर के बाद 1,275, गुजरात में 16 दिसंबर के बाद 1,122 , छत्तीसगढ़ में 9 जनवरी के बाद 887, हरियाणा में 20 दिसंबर के बाद 555, राजस्थान में 13 जनवरी के बाद 313 और पश्चिम बंगाल में 24 जनवरी के बाद 303 केस सामने आए हैं।

मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 14 लाख 38 हजार को पार कर गया है। इनमें से 1 करोड़ 10 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं और 1,59,044 लोगों की मौत भी हुई है। मरीजों के उबरने की दर घटकर 96.56% और मृत्युदर 1.39% पर आ गई है। सक्रिय मामले बढ़कर 2,34,406 हो गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 2.05% है।

यूपी में आने वालों का होगा एंटीजन टेस्ट

देश के कई राज्यों कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों, सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि कोविड से ज़्यादा प्रभावित राज्यों से हवाई मार्ग और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही एंटीजन टेस्टिंग की व्यवस्था हो और लक्षण मिलने पर RTPCR जांच के लिए नमूने भेजे जाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com