बिहार : शादी की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि दुल्हन मायके से हुई अपने प्रेमी संग फरार

By: Ankur Sat, 28 Aug 2021 11:14:06

बिहार : शादी की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि दुल्हन मायके से हुई अपने प्रेमी संग फरार

बिहार के पटना के दानापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें शादी की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि दुल्हन मायके से ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई। घटना शुक्रवार शाम बिहटा में हुई। इधर, घटना से अनजान दुल्हन के ससुराल वालों ने मायके वालों को फोन कर कहा कि बहू की विदाई जल्द से जल्द कर दें। इसके बाद तो लड़की के परिजनों के हाथ-पांव फूलने लगे। आनन-फानन में परिजनों ने बिहटा थाने में FIR दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने थाना में लड़की के भगाने की FIR की पुष्टि की है। वहीं, दूसरी तरफ मामले के अनुसंधानकर्ता राजेश्वर पंडित ने बताया- 'सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और पुलिस जल्द उन दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लेगी।'

दरअसल, बिहटा के गोकुलपुर निवासी जामोद शर्मा की बेटी सीमा कुमारी की शादी भोजपुर के बिरनपुर के संजीत कुमार के साथ 29 मई 2021 को हुई थी। शादी के बाद सीमा कुमारी (18) रक्षाबंधन के दिन अपने नानी के घर बिहटा थाना अंतर्गत गोकुलपुर गांव पहुंची थी। शुक्रवार शाम वह अपनी मां सुनीता देवी के साथ मार्केट में शॉपिंग करने पहुंची थी। इस बीच सीमा ने अपनी मां को एक जगह बैठाया और कहा- वो जल्द ही आ रही है। इसके बाद सीमा अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी देर के बाद सीमा जब वापस नहीं आई तो उसकी मां ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।

परिजनों ने बिहटा थाना में मामला दर्ज कर बताया है कि सीमा को आरा किशुनपुर के सिंटू कुमार ने बहला-फुसलाकर भगाया है। सीमा के पिता ने बताया- 'सिंटू कुमार शादी के पहले से ही बेटी से बातचीत करता था। पूरा विश्वास है कि सिंटू ने ही उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का काम किया है।'

ये भी पढ़े :

# लालू के लाल तेज प्रताप यादव बन सकते हैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो का हिस्सा, कहा- फ्लाइट का टिकट भेजते हैं तो जाउंगा

# जम्मू कश्मीर में मिली बच्चों को राहत, 100 में से हल करना होगा सिर्फ 60 अंक का पेपर

# छत्तीसगढ़ : देसी पिस्तौल के साथ एयरपोर्ट की पार्किंग में मिला युवक, हुआ गिरफ्तार

# झारखंड : अगवा किए गए व्यक्ति को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही उनके चंगुल से छुड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

# मध्यप्रदेश : ऑनलाइन शराब खरीदना IAS अधिकारी को पड़ा भारी, लगी 34000 रुपए की चपत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com