दिल्ली में जलभराव वाली सड़क पर करंट लगने से 26 वर्षीय यूपीएससी अभ्यर्थी की मौत
By: Rajesh Bhagtani Tue, 23 July 2024 9:47:01
नई दिल्ली। दिल्ली के पटेल नगर मेट्रो के पास एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। 26 साल के एक यूपीएससी अभ्यर्थी की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई है। घटना 23 जुलाई को पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी। युवक का नाम नीलेश राय है।
बताया जा रहा है कि लोहे के गेट पर बिजली का तार लटका हुआ था, जिस पर गलती से उसका हाथ छू गया। इतने में बिजली गिरने से उसे झटका लग गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दोपहर करीब 2.43 बजे रंजीत नगर पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिजली के करंट के कारण लोहे के गेट से चिपका हुआ है। मौके पर पहुंचने पर अधिकारियों ने पाया कि एक व्यक्ति करंट से झुलस गया है और लोहे के गेट में करंट आ रहा था। क्षेत्र की सड़कें भी जलमग्न हो गईं, जिससे स्थिति और खतरनाक हो गई।
नीलेश को तुरंत आरएमएल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
⚠️Tragic #Delhi: Nilesh Rai (26) a UPSC aspirant was electrocuted near Patel nagar metro station in Delhi on Monday at around 2.43 pm.
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) July 23, 2024
The Delhi Police said Nilesh touched an iron gate that had electricity running through it and waterlogging on the road contributed to the… pic.twitter.com/oA7pSjNgWv
थाना रंजीत नगर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) (लापरवाही के कारण मौत) और 285 (सार्वजनिक मार्ग या आवागमन में बाधा या खतरा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
फाटक में बिजली कैसे आई, इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और आगे की जांच जारी है।