प्रदेश में एक तरफ जहां संक्रमण के आंकड़े घट रहे हैं वहीँ रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। शुक्रवार को कोरोना महामारी के कारण 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 341 नए मामले सामने आए। शुक्रवार को 768 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। इसी के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,832 रह गई। इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 1676 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट, 114 मरीजों को वेंटिलेटर और 373 मरीजों को लेवल 3 की सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 15956 तक पहुंच गई है।
शुक्रवार को मिले आंकड़ों की बात करें तो मोगा, गुरदासपुर, संगरूर में 2-2 और फाजिल्का, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला, मुक्तसर साहिब और तरनतारन में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है। वहीँ लुधियाना में 43, बठिंडा में 33, अमृतसर में 30, गुरदासपुर में 29, जालंधर में 26, होशियारपुर में 23, मोहाली में 21, फिरोजपुर में 20, पटियाला में 17, फरीदकोट में 16, मुक्तसर में 15, फाजिल्का में 13, मानसा में 12, संगरूर में 8, पठानकोट, फतेहगढ़ साहिब, तरनतारन में 7-7, रोपड़ में 4, बरनाला व नवांशहर में 3-3, कपूरथला व मोगा में 2-2 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
देश में कोरोना : 10 राज्यों में संक्रमण दर अब भी 5% से ज्यादा, 1182 लोगों की हुई मौत
देश में शुक्रवार को कोरोना के 48,618 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इस दौरान 64,524 लोगों ने कोरोना को मात दी लेकिन 1182 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या में 17,101 की कमी रिकॉर्ड की गई है। देश में कोरोना के काबू होते हालात के बीच चिंता की बात यह है कि 10 राज्यों में अब भी संक्रमण दर 5% से ज्यादा बनी हुई है। यानी इन राज्यों में अब भी हर 100 टेस्ट पर 5 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल, नगालैंड, गोवा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।