रिलेशनशिप में आने से पहले सीख लें ये बातें, रिश्ते की डोर को मिलेगी मजबूती

By: Ankur Mundra Mon, 21 Aug 2023 12:50:50

रिलेशनशिप में आने से पहले सीख लें ये बातें, रिश्ते की डोर को मिलेगी मजबूती

प्यार के रिश्ते में बंधने के बाद लोगों को अपनी दुनिया वहीं दिखती है, और वे अपनी हर छोटी-बड़ी खुशी को अपने पार्टनर संग ही सेलिब्रेट करते हैं। भले ही आप अपने पार्टनर के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हों, लेकिन रिश्ते को और हमेशा बेहतर बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए। रिश्तों को सफल बनाना कोई जादू का काम नहीं है। कई छोटी-छोटी चीजों को लेकर कपल्स के बीच कभी भी दूरियां आ सकती हैं। रिश्ते की सेहत बरकरार रहे इसलिए सकारात्मकता, सहयोग की भावना और एकजुटता बनाए रखना जरूरी है। ऐसे में जरूरी हैं कि रिलेशनशिप में आने से पहले आप कुछ बातें सीख लें जो आपके रिश्ते को मधुर और मजबूत बनाने का काम करती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

relationship readiness factors,considerations before starting a relationship,things to know before entering a relationship,relationship planning and preparation,key aspects before getting into a relationship,relationship decision-making factors,what to consider before starting a relationship,relationship prerequisites and considerations,relationship entry checklist,before entering a partnership: important considerations

स्वीकार करने की कला सीखें

एक्सपर्ट की मानें तो रिलेशनशिप में एक-दूसरे की खामियों को स्वीकार करने की कला होनी चाहिए। एक्सपर्टस का कहना है कि जिन लोगों को हम अपनी जिंदगी में चाहते हैं, उन्हें उसी तरह एक्सेप्ट करना सीखना चाहिए ना कि उन्हें बदलने की कोशिश करनी चाहिए।

बराबरी का हक देना

हर रिलेशनशिप में बराबरी का हक मिलना बेहद जरूरी है। घर हो या बाहर पार्टनर को अपने से कम बिल्कुल ना आंके। उन्हें अपनी बराबरी का हक देना, लोगों के बीच एक अलग पहचान दिलाना, घर में बराबरी का हक देना और अपनी जिंदगी में बराबरी का हक देने से पार्टनर हमेशा आपकी इज्जत करता है।

relationship readiness factors,considerations before starting a relationship,things to know before entering a relationship,relationship planning and preparation,key aspects before getting into a relationship,relationship decision-making factors,what to consider before starting a relationship,relationship prerequisites and considerations,relationship entry checklist,before entering a partnership: important considerations

पार्टनर को अपनी बात रखने का मौका दें

हर कोई चाहता है कि वो अपनी बात खुलकर कह सके। अपने साथी को उसकी बात रखने का पूरा मौका दें और जब वो अपनी बात रख रहे हों तो बिना बीच में टोके ध्यान से उनकी बातें सुनें। सफल रिश्ते की यही पहचान होती है कि पार्टनर को पता होता है कि उसे कब बोलना है और कब खुद को रोकना है। एक-दूसरे की बात काटने से बात पूरी नहीं होती और रिश्ते में भी कड़वाहट आने लगती है।

रिलेशनशिप में अपनी भूमिका तय करें

अगर आप लंबे समय से साथ में हैं तो यह संभव है कि आप दोनों अलग-अलग भूमिकाओं में बंध गए होंगे। जैसे कि घर का काम कोई एक करेगा और बाहर का दूसरा। लेकिन क्या आपने कभी आपस में इस पर बात की है कि आप दोनों इस भूमिका से खुश हैं या नहीं? इस बारे में खुलकर बात करें। जो जिम्मेदारियां पसंद ना हों, उन्हें थोपने की बजाय बदलने पर काम करें।

relationship readiness factors,considerations before starting a relationship,things to know before entering a relationship,relationship planning and preparation,key aspects before getting into a relationship,relationship decision-making factors,what to consider before starting a relationship,relationship prerequisites and considerations,relationship entry checklist,before entering a partnership: important considerations

झगड़ा सुलझाने के तरीके सीखें

रिलेशनशिप में हर बात पर असहमति जताना अच्छी बात नहीं है। इसलिए पार्टनर के साथ तर्कसंगत बातचीत करना सीखें। क्योंकि रिलेशनशिप को बेहतर तरीके से चलाने के लिए बातचीत में स्पष्टता जरूरी है। रिलेशनशिप में पार्टनर से बहस करने से कभी हिचकना नहीं चाहिए। इसलिए सीमाओं में रहकर सभ्य तरीके से अपनी असहमति दर्ज कराने का तरीका सीखें।

फिजिकल इंटीमेसी को दें प्राथमिकता


कपल्स को खुद से ये वादा करना चाहिए कि वो सेक्स लाइफ को बेहतर बनाएंगे। कपल्स को रिलेशनशिप में हमेशा फिजिकल इंटीमेसी को प्राथमिकता देना चाहिए क्योंकि कई बार इसकी कमी के कारण रिलेशनशिप बोरिंग हो जाती है। भाग-दौड़ वाली जिंदगी में आप कितना भी व्यस्त क्यों ना हों लेकिन सप्ताह में कुछ समय इसके लिए जरूर निकालें। फिजिकल इंटीमेसी रिलेशनशिप के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी अच्छा माना जाता है।

relationship readiness factors,considerations before starting a relationship,things to know before entering a relationship,relationship planning and preparation,key aspects before getting into a relationship,relationship decision-making factors,what to consider before starting a relationship,relationship prerequisites and considerations,relationship entry checklist,before entering a partnership: important considerations

कोई राज ना रखें

चीजों को पार्टनर से छिपाना आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक हो सकता है। खासतौर से कोई ऐसी बात जो आपने अपने पार्टनर से ना बताई हो और वो उन्हें किसी और से पता चले। पैसे-रूपयों, रिश्तेदारों या घर के किसी और सदस्य से जुड़ी कोई भी बात जो आपको परेशान कर रही हो, उसकी चर्चा अपने पार्टनर से करें। अगर आप एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं तो वो आपकी इन बातों को भी समझेंगे।

मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें


कई बार आपकी जिंदगी में कई सारी बुरी चीजें एक साथ हो रही होती हैं। रिलेशनशिप में मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके लिए हेल्दी रूटीन बनाएं, साथ में खाना खाएं और एक-दूसरे के साथ एक्टिविटीज में शामिल होने की कोशिश करें। इससे आप एक अंदरूनी खुशी का एहसास करेंगे।आपका पार्टनर कैसा है? वो किसी बात को लेकर परेशान तो नहीं है ना? उसके जीवन में क्या चल रहा है? इन सब बातों पर ध्यान दें।

एक-दूसरे को स्पेस दें

रिश्ते को सफल बनाने के लिए एक-दूसरे को स्पेस दें। पार्टनर के सपनों और मंजिल की तरफ बढ़ने में उनका साथ दें। जरूरी नहीं कि आप दोनों के विचार एक जैसे ही हों। एक-दूसरे की असहमति को भी सम्मान से स्वीकारें। इससे आप एक-दूसरे के सामने खुलकर अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com