BPSC : 1339 सहायक प्रोफेसर पदों को भरना है भर्ती अभियान का लक्ष्य, याद रखें इस दिन से करना है आवेदन

By: Rajesh Mathur Fri, 21 June 2024 5:38:51

BPSC : 1339 सहायक प्रोफेसर पदों को भरना है भर्ती अभियान का लक्ष्य, याद रखें इस दिन से करना है आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के विभिन्न विभागों (विशेषता) में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 25 जून से ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 जुलाई है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1339 सहायक प्रोफेसर पदों को भरना है।

ये है पोस्ट डिटेल

एनाटॉमी - 49
एनेस्थेसिया - 99
बायोकेमिस्ट्री - 48
डेंटल डिजीज - 23
ओप्थेल्मोलॉजिस्ट - 47
ईएनटी - 50
एफएमटी - 55
माइक्रोबायोलॉजी- 45
मेडिसिन - 119
ऑर्थोपेडिक - 59
गायनोकोलॉजी व ऑब्सटेट्रिक्स - 88
साइकेट्रिस्ट - 56
साइकोलॉजी - 46
फार्माकोलॉजी - 39
पीएसएम - 45
पैथोलॉजी - 57
पीडियाट्रिक - 74
पीएमआर - 41
रेडियोलॉजी - 64
डरमेटोलॉजी - 56
टीबी एंड चेस्ट - 67
जेरियाट्रिक्स - 36
रेडियोथेरेपी - 76

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में एमडी/एमएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उनकी उम्र 18 साल से कम और 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। लागू क्षेत्र में 3 साल के कार्य अनुभव वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

राज्य के एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए है, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए लागू है। आवेदकों को बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपए का शुल्क भी देना होगा।

ऐसे होगा चयन

इन पदों के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के 3 चरणों साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन


- सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bih.nic.inपर जाएं।
- अब होमपेज पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप नए यूजर हैं तो बीपीएससी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें।
- पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए बुनियादी जानकारी और संपर्क विवरण दर्जकरें।
- अपने खाते में लॉग इन करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण दर्ज करें। आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र की एक कॉपी रख लें।

ये भी पढ़े :

# हज के दौरान लू लगने से 98 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत, विरोधाभासी रिपोर्टों के बीच विदेश मंत्रालय ने दिया स्पष्टीकरण

# इस बार काजू मालपुआ से कराएं सबका मुंह मीठा, जो भी खाएगा तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएगा #Recipe

# यह है राजस्थान का सबसे रहस्य्मयी और भूतिया किला, सूरज ढलने के बाद यहां लोगों की है नो एंट्री, जानें क्या है कहानी

# उत्तरखंड के इस शहर में बिताए अपनी छुट्टियां, प्राकृतिक सुंदरता के साथ यहाँ ले एडवेंचर का मजा, नोट कर लें आज ही

# 23 जून से 21 जुलाई तक रहेगा आषाढ़ महीना, धार्मिक और सेहत के हिसाब से है महत्वपूर्ण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com