पेट्रोल पंप पर आपकी ये 5 गलतियों से हो सकता है बड़ा हादसा
By: Megha Fri, 16 June 2017 1:00:23
हम अक्सर जब भी पेट्रोल भरवाने जाते है कुछ न कुछ ऐसी गलती कर देते है जो हमे किसी बड़े हादसे के निकट ला देती है। खास कर जब भी गर्मी मे पेट्रोल भरवाना महंगा पड जाता है क्यों की गर्मियों मे हीट ज्यादा निकलती है। जिसकी वजह से विस्फोट हो सकता है। हमेसा ही 100 कदम की दुरी बनाकर रखनी चाहिए जिसे ज्यादा हीट न निकले। और कभी कभी उन लोगो से भी बचे जो आपके पेट्रोल को चुरा सकते है। आइये जानते है पेट्रोल भरवाते किन किन असुविधाओं से बचना चाहिए.....
कार का इंजन
इंजन को हमेशा ही बंद रखना चाहिए क्यों की गाड़ी पहले से ही गर्म होती और उसे जब पेट्रोल भर रहा हो तो हीट ज्यादा होने की वजह से गाड़ी मे विस्फोट हो सकता है।
फ़ोन
पेट्रोल भर आते समय फ़ोन पर बात नहीं करनी चाहिए क्यों की फ़ोन से हीट निकलती है जो आपको परेशानी मे ला सकती है।
सिगरेट
पेट्रोल भर आते समय सिगरेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्यों की सिगरेट को पीने से जो धुआँ निकल रहा है वह पेट्रोल के सम्पर्क मे आते ही विस्फोट कर सकता है।
गर्मियों मे पेट्रोल भरवाना
गर्मियों मे पेट्रोल को गाड़ी मे फुल न भरवाए क्यों की इससे एयर बाहर नहीं जा सकेगी और इंजिन मे परेशानी होने लग जाएगी।
डिजिटल मीटर वाले पेट्रोल पंप का इस्तेमाल
डिजिटल मीटर वाले पंप पर ही पेट्रोल भरवाए नहीं तो पेट्रोल पंप वाले आपके पेट्रोल पर चुरा सकते है।