भारतीय लाइसेंस की मदद से इन 10 देशों में कर सकते हैं ड्राइविंग, घूमने जाएं तो जरूर लें मजा
By: Ankur Fri, 19 May 2023 10:41:09
जब भी कभी फिल्मों में विदेशी सड़कें और उसपर सरपट दौड़ती हुई गाड़ियाँ देखते हैं तो ड्राइविंग का शौक रखने वाले लोगों का मन होता हैं कि वो भी कभी यहां ड्राइविंग का मजा ले सकें। इसके लिए लोग विदेश यात्रा का प्लान तो बना लेते हैं, लेकिन उनके मन ये चिंता बनी रहती हैं कि क्या वे अपने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से विदेश में गाड़ी चलाने का मजा ले सकते हैं। तो आपको बता दें कि दुनिया में कई देश ऐसे हैं जो भारतीय लाइसेंस पर आपको विदेशी धरती पर कार चलाने की इजाजत देते हैं। आइए जानते हैं किन देशों में भारत में बना ड्राइविंग लाइसेंस वैध है।
ऑस्ट्रेलिया
आप दक्षिण वेल्स, क्वींसलैंड, तटीय ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया की राजधानी क्षेत्र की सड़कों पर अपने भारतीय लाइसेंस का उपयोग करके गाड़ी चला सकते हैं। उत्तरी ऑस्ट्रेलिया भी आपको भारतीय डीएल के साथ केवल तीन महीने के लिए ड्राइव करने की अनुमति देता है। लाइसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए।
अमेरिका
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के अधिकांश राज्यों में भारतीय डीएल मान्य है। भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आप यहां पर 1 साल तक के लिए ड्राइव कर सकते हैं। लेकिन यह जरूरी है कि लाइसेंस से संबंधित दस्तावेज सही और अंग्रेजी में हो।
जर्मनी
ऑटोमोबाइल का देश कहे जाने वाले जर्मनी की सड़कों पर कार दौड़ाना आपके जीवन के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक हो सकता है। लग्जरी कार ब्रांड्स सेग्मेंट में जर्मनी का ही दबदबा है। यह देश अपने शानदार ड्राइविंग स्टाइल के लिए जाना जाता है। यहां पर आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर कुल 6 महीने तक ड्राइविंग कर सकते हैं। लेकिन एक बात ध्यान रखें कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस किसी क्षेत्रीय भाषा में नहीं बल्कि अंग्रेजी में होना चाहिए।
न्यूजीलैंड
इस खूबसूरत देश में भी आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस पर एक साल तक ड्राइविंग का लुत्फ ले सकते हैं। दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में दो बड़े द्वीप और अन्य कई छोटे द्वीपों से बने इस देश में ड्राइविंग का एक अलग ही मजा है।
कनाडा
बर्फ से ढकी पहाड़ियां या रॉकी पर्वत की मनोहारी सड़क यात्रा, जहां आप कनाडा से होकर जाते हैं। अविस्मरणीय यादें जोड़ना निश्चित है। सुनिश्चित करें कि आप भारत में ड्राइव करने के विपरीत सड़क के दाईं ओर ड्राइव करते हैं। भारतीय डीएल 60 दिनों के लिए वैध होता है, जिसके बाद आपको देश में कार चलाने के लिए कैनेडियन ड्राइविंग लाइसेंस रखने की आवश्यकता होती है।
स्विट्ज़रलैंड
दुनिया का स्वर्ग कहे जाने वाले स्विट्जरलैंड की खूबसूरती का आनंद आप खुद गाड़ी चलाकर भी ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपका लाइसेंस अंग्रेजी में लिखा होना जरूरी है। भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर आप यहां एक साल तक ड्राइविंग कर सकते हैं।
यूनाइटेड किंगडम
आप यूनाइटेड किंगडम (UK) की सड़कों पर ड्राइव कर सकते हैं, जिसमें 1 साल की अवधि के लिए अपने भारतीय डीएल के साथ इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड शामिल हैं। कृपया ध्यान दें कि यूके केवल भारतीय डीएल के साथ ड्राइवरों को वाहनों के एक निश्चित वर्ग की अनुमति देता है और सभी को नहीं।
साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका में ड्राइव करने के लिए भी आपका भारतीय लाइसेंस अंग्रेजी में होना चाहिए। अगर आप यहां गाड़ी किराए पर लेते हैं तो यहां सबसे पहले आपको अपना अंग्रेजी में बना हुआ डीएल दिखाना पड़ेगा। साथ ही लाइसेंस पर आपके हस्ताक्षर और फोटो होना जरूर है।
इटली
इटली ऐसा देश जहां की स्पोर्टस कारों के दुनिया भर के लोग दीवाने हैं। अगर यहां की सड़को पर अपने ड्राइविंग लाइसेंस पर फर्राटे भरने का मौका मिल जाए तो क्या ही बात होगी। हालांकि यहां के नियम के मुताबिक आपके पास आपका लाइसेंस अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के साथ होना चाहिए।
सिंगापुर
विश्व के प्रमुख बंदरगाहों और व्यापारिक केंद्रों में से एक यह देश दक्षिण एशिया में मलेशिया तथा इंडोनेशिया के बीच में स्थित है। यहां की सरकार विदेशी मेहमानों को उनके इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस पर 1 साल तक के लिए ड्राइविंग की अनुमति देती है। दुनिया भर के पर्यटकों के बीच ये देश काफी मशहूर है। इसके अलावा आप हांगकांग और मलेशिया भी ड्राइव कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# त्वचा को ठंडक देने के लिए आजमाएं ये 8 फेसपैक, गर्मियों में मिलेगा चेहरे को निखार
# पेट फूलने की समस्या से राहत दिलाएगी ये 10 चीजें, जानें और इनका इस्तेमाल करें
# परेशान कर रहा हैं पित्ताशय की पथरी का दर्द, इन उपायों से करें इलाज
# खून का गाढ़ापन बनता हैं कई बीमारियों का कारण, पतला करने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खें
# आपका मन मोह लेगी दिल्ली के इन प्रसिद्ध गुरुद्वारों की शांति और खूबसूरती
# इन मंदिरों से हैं उदयपुर की धार्मिक पहचान, दर्शन मात्र से मिलेगी मन को शांति