क्या आपके फ्रिज में भी आ चुकी हैं कोल्ड ड्रिंक की बोतलें? ये नुकसान जान अभी निकाल फेंकेंगे!

By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 June 2024 09:02:31

क्या आपके फ्रिज में भी आ चुकी हैं कोल्ड ड्रिंक की बोतलें? ये नुकसान जान अभी निकाल फेंकेंगे!

आजकल कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन बहुत अधिक बढ़ गया है। कोल्ड ड्रिंक्स हर पार्टी की शान मानी जाती है। पार्टी में कोल्ड ड्रिंक न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। कई लोगों को तो कोल्ड ड्रिंक्स की लत लग जाती है और यह लत छुड़ानी मुश्किल होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस कोल्ड ड्रिंक को आप गर्मी से राहत पाने के लिए पीते हैं, वह आपकी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकती है। आइए जानते हैं कि अगर आप कोल्ड ड्रिंक का सेवन करें तो आपकी सेहत को क्या क्या नुकसान हो सकता है।

side effects of cold drinks,health risks of cold beverages,dangers of drinking cold drinks,cold drink health issues,negative effects of cold drinks,cold drink health problems,cold drink disadvantages,harmful effects of soft drinks,cold drinks and dental health,impact of cold drinks on digestion

शुगर बढ़ने का खतरा

जब आप खाना खाते हैं तो आप खाने में कार्बोहाइड्रेट्स और अन्य पोषक तत्वों का सेवन करते रहते हैं, लेकिन जब आप इसके साथ कोल्ड ड्रिंक पीते हैं तो ड्रिंक की शुगर भी आपके शरीर में जाती है और आपके शरीर में शुगर की मात्रा ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए खाने से साथ ये ना लें।

side effects of cold drinks,health risks of cold beverages,dangers of drinking cold drinks,cold drink health issues,negative effects of cold drinks,cold drink health problems,cold drink disadvantages,harmful effects of soft drinks,cold drinks and dental health,impact of cold drinks on digestion

फैटी लीवर की समस्या

कोल्ड ड्रिंक के सेवन से आपको फैटी लीवर की समस्या भी हो सकती है। आपको बता दें कि कोल्ड ड्रिंक में दो तरह की शुगर पाई जाती है। ग्लूकोज और फ्रुक्टोज ग्लूकोस बॉडी में तुरंत अब्सॉर्ब और मेटाबोलाइज़ हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ फ्रुक्टोज केवल लिवर में जमा हो जाता है। ऐसे में आप अगर हर दिन कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं तो फ्रुक्टोज आप के लिवर में अतिरिक्त मात्रा में जमा हो जाएगा और लिवर पर असर डालेगा और इससे लिवर से जुड़ी समस्याएं पैदा होंगी।

side effects of cold drinks,health risks of cold beverages,dangers of drinking cold drinks,cold drink health issues,negative effects of cold drinks,cold drink health problems,cold drink disadvantages,harmful effects of soft drinks,cold drinks and dental health,impact of cold drinks on digestion

हड्डियां हो सकती हैं कमजोर
सॉफ्ट ड्रिंक आपकी हड्डियों से कैल्शियम सोखने का काम करता है, जिससे हड्डियां कमजोर और भंगुर हो जाती हैं। सॉफ्ट ड्रिंक में फॉस्फोरिक एसिड मिला होता है जो कि एक अम्लीय होता है। ये हड्डियों से कैल्शियम सोख लेता है। कैफीन भी कैल्शियम सोखने का काम करती है जिससे हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है।

side effects of cold drinks,health risks of cold beverages,dangers of drinking cold drinks,cold drink health issues,negative effects of cold drinks,cold drink health problems,cold drink disadvantages,harmful effects of soft drinks,cold drinks and dental health,impact of cold drinks on digestion

कैंसर का जोखिम

आश्चर्यजनक रूप से कुछ अध्ययन इस बात की तरफ भी इशारा करते हैं कि अधिक मात्रा में कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन की आदत कई ऐसी स्थितियों का भी कारण बन सकती है जो आपमें कैंसर के खतरे को बढ़ा देती है। 60,000 से अधिक वयस्कों पर किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि जो लोग प्रति सप्ताह 2 या इससे अधिक केन कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं, उनमें अग्नाशयी कैंसर विकसित होने की आशंका 87 फीसदी अधिक हो सकती है।

side effects of cold drinks,health risks of cold beverages,dangers of drinking cold drinks,cold drink health issues,negative effects of cold drinks,cold drink health problems,cold drink disadvantages,harmful effects of soft drinks,cold drinks and dental health,impact of cold drinks on digestion

मोटापे का जोखिम

अधिक वजन किसी समस्या का कारण नहीं है, लेकिन इसकी वजह से हृदय और प्रतिरक्षा तंत्र पर दबाव पड़ने लगता है। जो बच्चे कोल्ड ड्रिंक को ज्यादा पीते हैं उनको मोटे होने का खतरा अधिक होता है। एक अध्ययन में पाया गया कि रोजाना कम कोल्ड ड्रिंक और सोफ्ट ड्रिंक पीने वाले मोटे बच्चों और किशोरों का वजन तेजी से कम हुआ।

side effects of cold drinks,health risks of cold beverages,dangers of drinking cold drinks,cold drink health issues,negative effects of cold drinks,cold drink health problems,cold drink disadvantages,harmful effects of soft drinks,cold drinks and dental health,impact of cold drinks on digestion

पेट के लिए हानिकारक

कई सारी कोल्ड ड्रिंक्स में कार्बन डाई ऑक्साइड मौजूद रहती हैं, जो पेट में जाते ही गर्मी की वजह गैस में बदलने लगती है। यही कारण है कि कोल्ड ड्रिंक पीते ही कुछ लोगों को तुरंत डकार आती है। सॉफ्ट ड्रिंक में मौजूद यह कार्बन डाई ऑक्साइड पेट के लिए एक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है, जिसकी वजह से पेट में बनने वाले डाइजेस्टिव एंजाइम पर असर होता है। यही वजह है कि कई बार ज्यादा या रात के समय कोल्ड ड्रिंक पीने से सीने में जलन होने लगती है।

side effects of cold drinks,health risks of cold beverages,dangers of drinking cold drinks,cold drink health issues,negative effects of cold drinks,cold drink health problems,cold drink disadvantages,harmful effects of soft drinks,cold drinks and dental health,impact of cold drinks on digestion

दिमाग पर पड़ता है बुरा असर

कोल्ड ड्रिंक्स में कैफीन भी होता है, जो एक तरह का एडिक्टिव कंपाउंड है। रिसर्च में पाया गया है कि कोल्ड ड्रिंक्स पीने के 5-10 मिनट के अंदर ही आपके शरीर में डोपामाइन का लेवल बढ़ जाता है। इस हार्मोन के कारण आपको थोड़ी देर खुशी महसूस होती है, जिसके कारण आप इसे और ज्यादा पीना चाहते हैं। मेडिकल न्यूज टुडे पर छपे एक लेख में इस नशीलेपन की तुलना हेरोइन के नशे से की गई है। इसलिए इसका असर आपके ब्रेन फंक्शन पर भी पड़ता है।

side effects of cold drinks,health risks of cold beverages,dangers of drinking cold drinks,cold drink health issues,negative effects of cold drinks,cold drink health problems,cold drink disadvantages,harmful effects of soft drinks,cold drinks and dental health,impact of cold drinks on digestion

दांत खराब होने की परेशानी

सॉफ्ट ड्रिंक आपके दांतों के लिए बहुत नुकसानदायक है। सोडा में फॉस्फोरिक एसिड और कार्बोनिक एसिड होता है जो लंबे समय में दांतों के इनेमल को खराब कर सकता है। चीनी के साथ एसिड आपके मुंह में बैक्टीरिया को पनपने के लिए सही वातावरण तैयार करता है, जिससे कैविटी हो सकती है।

side effects of cold drinks,health risks of cold beverages,dangers of drinking cold drinks,cold drink health issues,negative effects of cold drinks,cold drink health problems,cold drink disadvantages,harmful effects of soft drinks,cold drinks and dental health,impact of cold drinks on digestion

गाउट की समस्या

गाउट वह परिस्थिति है, जब शरीर में बहुत अधिक यूरिक एसिड जमा हो जाता है। इससे जोड़ों में सूजन और जलन होने लगती है। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के एक विश्लेषण के मुताबिक एक शुगर ड्रिंक रोज पीने से गाउट का खतरा काफी बढ़ जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com