फायदेमंद होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के हानिकारक भी है जामुन, सीमित मात्रा में करें सेवन

By: Geeta Wed, 26 July 2023 10:36:13

फायदेमंद होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के हानिकारक भी है जामुन, सीमित मात्रा में करें सेवन

जामुन का इंतजार पूरे साल किया जाता है। गर्मियों के मौसम में जामुन खूब आने लगता है। यह काला फल काफी स्वादिष्ट और औषधीय गुणों से भरपूर होता है। मॉनसून का मौसम आते ही लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं। इस मौसम में इसकी माँग भी बढ़ जाती है। इसे शुगर की बीमारी, एनीमिया, इंफेक्शन आदि की असरदार दवा माना जाता है। जामुन पोषक तत्वों से भरपूर है जो कब्ज, अपच और अन्य आंत संबंधी परेशानियों सहित कई मौसमी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। औषधिय गुणों से भरपूर जामुन कई बीमारियों से बचाव करता है। जामुन खाने से इम्यूनिटी मजबूत होने के साथ-साथ अनगिनत फायदे मिलते हैं। शरीर में खून की कमी को पूरा करने के साथ-साथ ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का सबसे अच्छी औषधि है। जामुन का फल ही नहीं बल्कि इसकी गुठलियां और पत्ते भी कई बीमारियों से बचाव कर सकते हैं। जहां एक ओर यह सेहत के लिए अच्छे होते हैं तो कई बार ये हानिकारक साबित हो सकते हैं।

कई लोग ऐसे होते है कि इसके बेहतरीन फायदे जानकर अधिक मात्रा में सेवन करने लगते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। आयुर्वेद के अनुसार किसी भी चीज का सेवन औषधि के रूप में ही करे। कई बार ज्यादा सेवन करना कई अन्य बीमारियों का कारण बन जाती है। जानिए ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में जब जामुन का सेवन खतरनाक हो सकता है।

jamun side effects,is eating jamun safe?,adverse effects of jamun consumption,health risks of jamun fruit,jamun fruit side effects on the body,possible side effects of eating jamun,jamun fruit allergy symptoms,jamun overdose concerns,precautions when eating jamun,jamun and its potential drawbacks

कब्ज और आंत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं

जामुन में फाइबर की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है। लेकिन यदि आप इसका सेवन अधिक मात्रा में करते हैं, तो यह पोषक तत्व आंत की परत को प्रभावित कर सकता है। इसकी ज्यादा मात्रा आगे चलकर कब्ज, सूजन और अन्य आंत संबंधी समस्याओं को बढ़ा सकती है।

jamun side effects,is eating jamun safe?,adverse effects of jamun consumption,health risks of jamun fruit,jamun fruit side effects on the body,possible side effects of eating jamun,jamun fruit allergy symptoms,jamun overdose concerns,precautions when eating jamun,jamun and its potential drawbacks

रक्तचाप को कम कर सकता है जामुन

जामुन का नियमित सेवन आपके हृदय और कोलेस्ट्रॉल को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है। इसमें अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर में रक्तचाप में उतार-चढ़ाव को रोकने में मदद करते हैं। हालांकि, बहुत अधिक जामुन खाने से हाइपोटेंशन नामक स्थिति हो सकती है, जिससे ब्लड प्रेशर कम हो जाता है।

jamun side effects,is eating jamun safe?,adverse effects of jamun consumption,health risks of jamun fruit,jamun fruit side effects on the body,possible side effects of eating jamun,jamun fruit allergy symptoms,jamun overdose concerns,precautions when eating jamun,jamun and its potential drawbacks

खाली पेट भी न खाएं जामुन

आपको जामुन को खाली पेट भी नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने पर भी पेट दर्द, गैस, एसिडिटी और दस्त से बुरा हाल हो सकता है। आप जामुन को दोपहर या शाम के वक्त ही खाएं।

jamun side effects,is eating jamun safe?,adverse effects of jamun consumption,health risks of jamun fruit,jamun fruit side effects on the body,possible side effects of eating jamun,jamun fruit allergy symptoms,jamun overdose concerns,precautions when eating jamun,jamun and its potential drawbacks

पेट खराब करता है

अगर आप डायबिटीज के मरीजों से पूछें कि जामुन खाने के बाद क्या होता है तो वे आपको बताएंगे कि पहले तो इससे पेट साफ होता है यानी कि मल त्याग सही हो जाता है और फिर यही ब्लड शुगर कम करने में मदद करता है। लेकिन जब ये रोज इसका सेवन करने लगते हैं तो ये पेट खराब कर देता है यानी कि आपको बार-बार पॉटी लग सकती है। डाइसेंट्री जैसे लक्षण हो सकते हैं और ज्यादा होने पर ये आपको बहुत गंभीर रूप से बीमार कर सकता है। जैसे शरीर में पानी की कमी, बेहोशी और चक्कर आना।

jamun side effects,is eating jamun safe?,adverse effects of jamun consumption,health risks of jamun fruit,jamun fruit side effects on the body,possible side effects of eating jamun,jamun fruit allergy symptoms,jamun overdose concerns,precautions when eating jamun,jamun and its potential drawbacks

लिवर खराब कर सकता है

जामुन का ज्यादा या रेगुलर सेवन करना लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल, जामुन में जंबोलिन और जंबोसिन नाम के बायोएक्टिव कंपाउंड्स होते हैं जो कि आप इंसुलिन सेल्स को एक्टिवेट कर देते हैं। साथ ही ये लिवर के काम काज में भी तेजी लाते हैं जिससे शुगर पचाने के साथ दूसरे न्यूट्रीएंट्स का पाचन भी तेज हो जाता है। पर जब हम रेगुलर जामुन का सेवन करने लगते है तो ये लिवर को ज्यादा एक्टिवेट कर सकता है, जिससे लिवर खराब होने का खतरा पैदा होता है।

jamun side effects,is eating jamun safe?,adverse effects of jamun consumption,health risks of jamun fruit,jamun fruit side effects on the body,possible side effects of eating jamun,jamun fruit allergy symptoms,jamun overdose concerns,precautions when eating jamun,jamun and its potential drawbacks

जामुन खाने का सही समय

जामुन का सेवन वेट लॉस में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इसे स्किन के लिए भी फायदेमंद बनाते हैं। इसका नियंत्रित सेवन जहां फायदेमंद है वहीं ज्यादा सेवन नुकसानदायक भी। इसके साथ ही यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि जामुन आप सही समय पर खाएं। इसे खाली पेट तो नहीं ही खाना चाहिए, लेकिन इसे खाने का सही समय है दोपहर में खाने के बाद। इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है जो पाचन क्रिया में भी मददगार होता है।

एक दिन में जामुन का कितना करें सेवन

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, लोग एक दिन में लगभग 50-100 ग्राम जामुन खा सकते हैं। हालांकि, किसी को इसे खाली पेट खाने से बचना चाहिए, खासकर सुबह के समय, क्योंकि इस में अम्ल होता है जो पाचन तंत्र में जलन पैदा कर सकता है।

ये भी पढ़े :

# मखाने की खीर में होता है गजब का स्वाद, खाएंगे एक बार और दिल मांगेगा बार-बार #Recipe

# क्या होता है भावनात्मक अपहरण, सावधान रहने योग्य संकेत

# व्रत में फलाहारी कचौड़ी खाकर खुश हो जाएंगे आप, ऐसे बना सकते हैं ये स्वादिष्ट डिश #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com