तेजी से वजन घटाने की जिद पड़ सकती हैं सेहत पर भारी, जानें क्या है इसके नुकसान

By: Ankur Sat, 16 Sept 2023 11:57:01

तेजी से वजन घटाने की जिद पड़ सकती हैं सेहत पर भारी, जानें क्या है इसके नुकसान

वजन कम करना आज के समय में जरूरत बन गया है क्योंकि बढ़े हुए वजन की वजह से बहुत सी बीमारियां होने लगती हैं। अधिकतर लोग अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और जितनी जल्दी हो सके वजन कम करना चाहते हैं। ऐसे में कई लोग जल्दी मिलने वाले रिजल्ट के पीछे भागते हैं। कुछ लोगों को वजन घटाने की इतनी जल्दी होती है कि वे चाहते हैं कि 10 दिनों के अंदर ही दो-चार किलो शरीर की चर्बी कम हो जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेजी से वजन घटाने की यह जिद आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती हैं। वजन कम करने का मतलब सिर्फ दुबला नजर आना नहीं होता, बल्कि आपका फिट होकर एक हेल्दी जीवन जीना भी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप बहुत जल्दी वजन कम करते हैं तो स्वास्थ्य के लिए कौनसे जोखिम भी पैदा कर सकते है।

rapid weight loss risks,health impact of quick weight loss,dangers of fast weight loss,side effects of rapid weight loss,safe weight loss practices,healthy weight loss tips,sustainable weight loss,weight loss and well-being,weight loss dangers,rapid weight loss effects,weight loss and nutrition,weight loss and metabolism,weight loss and muscle loss,crash diets and health,starvation diets dangers,weight loss and heart health,weight loss and mental health,balanced weight loss,weight loss and nutrient deficiency,gradual weight loss benefits

घटने लगता हैं मांसपेशियों का वजन

अक्सर हम क्विक वेट लॉस के चक्कर में मांसपेशियों का वजन कम करते हैं और वॉटर लॉस करते हैं, जिससे हम यह सोचते हैं कि इनके कारण हमारे शरीर की जिद्दी चर्बी दूर हो रही है। लेकिन बता दें कि जब फैट बर्न होता है तो इसमें समय लगता है फैट बर्न होने के बाद यह जिद्दी फैट शरीर में दोबारा लौट के नहीं आता। जबकी मसल्स और वाटर लॉस शरीर का वजन कम होने का अनुभव होता है।

rapid weight loss risks,health impact of quick weight loss,dangers of fast weight loss,side effects of rapid weight loss,safe weight loss practices,healthy weight loss tips,sustainable weight loss,weight loss and well-being,weight loss dangers,rapid weight loss effects,weight loss and nutrition,weight loss and metabolism,weight loss and muscle loss,crash diets and health,starvation diets dangers,weight loss and heart health,weight loss and mental health,balanced weight loss,weight loss and nutrient deficiency,gradual weight loss benefits

मेटाबॉलिज्म हो सकता है धीमा

तेजी से वजन तब कम होता है जब आप अपने खान पान की मात्रा को आधे से भी कम कर देते हैं और इस वजह से आपका मेटाबॉलिज्म काफी धीमा हो जाता है। जब हमारे शरीर को कम खाना मिलता है तब वह स्टार्वेशन मोड में चला जाता है। इस मोड में शरीर में एनर्जी बचाने के लिए आपका मेटाबॉलिज्म काफी धीमा होता चला जाता है। इससे खाना पीना शुरू करते ही आपका वजन पहले से भी ज्यादा बढ़ जाता है।

rapid weight loss risks,health impact of quick weight loss,dangers of fast weight loss,side effects of rapid weight loss,safe weight loss practices,healthy weight loss tips,sustainable weight loss,weight loss and well-being,weight loss dangers,rapid weight loss effects,weight loss and nutrition,weight loss and metabolism,weight loss and muscle loss,crash diets and health,starvation diets dangers,weight loss and heart health,weight loss and mental health,balanced weight loss,weight loss and nutrient deficiency,gradual weight loss benefits

डिहाइड्रेशन

कई वेट लॉस डाइट से शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है। शरीर में पानी की कमी होने से कब्ज, सिर दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और एनर्जी की कमी होने लगती है। साथ ही स्किन भी अधिक ड्राई हो जाती है।

पोषक तत्वों की कमी

अगर कोई नियमित रूप से कैलोरी नहीं लेगा, तो शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगेगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कम कैलोरी वाले आहार लेने से शरीर जरूरी पोषक तत्व जैसे - आयरन, फोलेट और विटामिन-बी12 को अवशोषित नहीं कर पाता है।

rapid weight loss risks,health impact of quick weight loss,dangers of fast weight loss,side effects of rapid weight loss,safe weight loss practices,healthy weight loss tips,sustainable weight loss,weight loss and well-being,weight loss dangers,rapid weight loss effects,weight loss and nutrition,weight loss and metabolism,weight loss and muscle loss,crash diets and health,starvation diets dangers,weight loss and heart health,weight loss and mental health,balanced weight loss,weight loss and nutrient deficiency,gradual weight loss benefits

पित्ताशय की पथरी

पित्ताशय की पथरी यानी गॉलस्टोन। इसमें पित्ताशय की थैली के अंदर कठोर टुकड़े होते हैं, जो गंभीर दर्द पैदा कर सकते हैं। पित्ताशय की पथरी तेजी से वजन कम करने का एक दुष्प्रभाव हो सकता है। दरअसल, पित्ताशय वसायुक्त भोजन को तोड़ने के लिए पाचक रस छोड़ता है, ताकि इसे पचाया जा सके। वहीं, जब कोई व्यक्ति सही मात्रा में खाना नहीं खाता है, तो पित्ताशय की थैली से पाचक रस नहीं निकलता है। पित्त पथरी तब बनती है, जब पाचक रस के अंदर पदार्थ जमा हो जाते हैं।

rapid weight loss risks,health impact of quick weight loss,dangers of fast weight loss,side effects of rapid weight loss,safe weight loss practices,healthy weight loss tips,sustainable weight loss,weight loss and well-being,weight loss dangers,rapid weight loss effects,weight loss and nutrition,weight loss and metabolism,weight loss and muscle loss,crash diets and health,starvation diets dangers,weight loss and heart health,weight loss and mental health,balanced weight loss,weight loss and nutrient deficiency,gradual weight loss benefits

त्वचा पर असर

रैपिड वेट लॉस के कारण आपकी ओवरऑल हेल्थ पर ही नहीं आपकी स्किन पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। जितनी तेजी से आप वजन कम करते हैं उतनी तेजी से आपकी स्किन सिकुड़ती नहीं। जिसकी वजह से वह लटक जाती है। दरअसल जल्दी वजन घटाने या बढ़ने से स्किन इलास्टिसिटी पर असर पड़ता है और वह इस प्रक्रिया में काम करना बंद कर देती है और फिर आपकी स्किन डल और बीमार लगने लगती है।

rapid weight loss risks,health impact of quick weight loss,dangers of fast weight loss,side effects of rapid weight loss,safe weight loss practices,healthy weight loss tips,sustainable weight loss,weight loss and well-being,weight loss dangers,rapid weight loss effects,weight loss and nutrition,weight loss and metabolism,weight loss and muscle loss,crash diets and health,starvation diets dangers,weight loss and heart health,weight loss and mental health,balanced weight loss,weight loss and nutrient deficiency,gradual weight loss benefits

वजन कम करने का क्या है सही तरीका

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि तेजी से वजन कम करने की बजाय एक सही गति या फिर धीमी गति से वजन कम करना शरीर के लिए फायदेमंद साबित होता है। एक हफ्ते में 400 ग्राम से एक किलो वजन घटाना काफी होता है। यानी आपकी डाइट, एक्सरसाइज और वेट लॉस के अन्य प्रयास इस तरह होने चाहिए कि एक सप्ताह में आप 400 ग्राम से एक किलो वजन घटा सकें। इससे ज्यादा वजन घटाने की कोशिशें आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com