नारियल पानी : मिठास और ठंडी तासीर के गुण खत्म करते हैं घबराहट, जानें और भी फायदे

By: Nupur Rawat Fri, 04 June 2021 7:44:34

नारियल पानी : मिठास और ठंडी तासीर के गुण खत्म करते हैं घबराहट, जानें और भी फायदे

नारियल पानी में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और इलैक्ट्रोलाइट्स पाए जाते हैं जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं यानी डीहाइड्रेशन की समस्या को ये खत्म करने में कारगर है। इसके अलावा इसमें पोटैशियम, मैग्नीशियम और सोडियम पाया जाता है। साथ ही पाई जाती है नैचुरल चीनी। एक कप नारियल पानी में होती है 6 ग्राम शुगर। ये सभी तत्व शरीर के लिए काफी लाभकारी होते हैं।

मांसपेशियों और हड्डियों को चिकना करने में मदद करते हैं। जिन लोगों को उच्च रक्तचाप की समस्या रहती है वे नारियल पानी का सेवन बेझिझक कर सकते हैं। मिठास और तासीर ठंडी होने के कारण ये घबराहट को खत्म करता है। एक्सरसाइज करने के बाद नारियल पानी पीना न भूलें। वर्कआउट करते समय जब पसीना निकलता है तो कई बार ऐसे में पानी की कमी हो जाती है। इसे पूरा करने के लिए नारियल पानी काफी अच्छा विकल्प है।


coconut water,coconut,coconut water medicine,coconut water advantages,skin,hair,fever,pregnancy,empty stomach,coconut crush,health article in hindi ,नारियल पानी, नारियल, नारियल पानी औषधि, नारियल पानी के फायदे, त्वचा, बाल, बुखार, गर्भावस्था, खाली, पेट, कोकोनट क्रश, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

बुखार में नारियल पानी के फायदे

नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट रखता है क्योंकि इसमें काफी मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं। साथ ही इसमें नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। यही वजह है कि बुखार में नारियल पानी पीना फायदेमंद रहता है। यह हमारे शरीर में बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है। नारियल पानी पीने से हमारे शरीर को ठंडक मिलती है। इससे हमारा बुखार कम हो जाता है। साथ ही शरीर का तापमान भी धीरे-धीरे संतुलित होने लगता है। तेज बुखार ही नहीं यह डेंगू जैसी बीमारी के लिए भी फायदेमंद है।


coconut water,coconut,coconut water medicine,coconut water advantages,skin,hair,fever,pregnancy,empty stomach,coconut crush,health article in hindi ,नारियल पानी, नारियल, नारियल पानी औषधि, नारियल पानी के फायदे, त्वचा, बाल, बुखार, गर्भावस्था, खाली, पेट, कोकोनट क्रश, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

गर्भावस्था में नारियल पानी के फायदे

गर्भावस्था के दौरान नारियल पानी पीने की सलाह डॉक्टर भी देते हैं। हालांकि सर्दी के मौसम में इसे नज़रअंदाज़ करना ठीक रहता है लेकिन गर्मी के मौसम में रोज़ नारियल पानी पीना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान शरीर में पानी की कमी होना मां और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक साबित होता है। नारियल पानी इस कमी को भी दूर करता है। नारियल पानी के सेवन से सुबह के समय जी मिचलाना, कब्ज और थकान दूर करने में भी मदद मिलती है।


coconut water,coconut,coconut water medicine,coconut water advantages,skin,hair,fever,pregnancy,empty stomach,coconut crush,health article in hindi ,नारियल पानी, नारियल, नारियल पानी औषधि, नारियल पानी के फायदे, त्वचा, बाल, बुखार, गर्भावस्था, खाली, पेट, कोकोनट क्रश, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

नारियल पानी के फायदे त्वचा के लिए

क्या आप जानते हैं नारियल पानी पीने के अलावा उससे चेहरा धोने के भी कई फायदे हैं। जी हां, सिर्फ सेहत नहीं स्किन के लिए भी नारियल पानी के फायदे बहुत हैं। नारियल पानी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो चेहरे पर पड़ने वाले मुंहासों को दूर करने का काम करते हैं। इतना ही नहीं यह त्वचा को बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां से बचाने में भी मदद कर सकता है। इसके अलावा स्किन पर होने वाली लालिमा, खुजली और स्ट्रेच मार्क्स के निशान को भी कम करता है। तो अब नारियल पानी सिर्फ पिए ही नहीं, लगाएं भी।


coconut water,coconut,coconut water medicine,coconut water advantages,skin,hair,fever,pregnancy,empty stomach,coconut crush,health article in hindi ,नारियल पानी, नारियल, नारियल पानी औषधि, नारियल पानी के फायदे, त्वचा, बाल, बुखार, गर्भावस्था, खाली, पेट, कोकोनट क्रश, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

खाली पेट नारियल पानी पीने के फायदे

अगर आप वजन कम करने करने को कोशिश में लगे हैं तो सुबह खाली पेट नारियल पानी पीना आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसमें मौजूद विटामिन सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम रक्तचाप को नियंत्रित रखने में मददगार होते हैं। इसे पीने से पेट भरा हुआ लगता है और भूख भी कम लगती है। साथ ही इसमें इसमें कैलोरी और फैट की मात्रा कम होती है, जो वजन घटाने के लिए जरूरी है।


coconut water,coconut,coconut water medicine,coconut water advantages,skin,hair,fever,pregnancy,empty stomach,coconut crush,health article in hindi ,नारियल पानी, नारियल, नारियल पानी औषधि, नारियल पानी के फायदे, त्वचा, बाल, बुखार, गर्भावस्था, खाली, पेट, कोकोनट क्रश, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

नारियल पानी के फायदे बालों के लिए

नारियल पानी के फायदे बालों के लिए भी हैं। यह बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर का काम करता है। अगर आप बालों में मजबूती और चमक लाना चाहते हैं तो नारियल पानी से बालों को धोएं। गंजेपन से जूझ रहे लोगों को नारियल पानी जरूरी पोषक तत्व प्रदान कर सकता है। नारियल पानी में प्रोटीन और जिंक जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो बालों को स्वस्थ बनाए रखने और झड़ने से रोकने में मदद करते हैं।


coconut water,coconut,coconut water medicine,coconut water advantages,skin,hair,fever,pregnancy,empty stomach,coconut crush,health article in hindi ,नारियल पानी, नारियल, नारियल पानी औषधि, नारियल पानी के फायदे, त्वचा, बाल, बुखार, गर्भावस्था, खाली, पेट, कोकोनट क्रश, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

पीलिया में नारियल पानी के फायदे

पीलिया रोग को दूर करने में नारियल पानी के फायदे अनेक हैं। नारियल पानी पीने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार पीलिया के रोगी को प्रतिदिन 2 हरे नारियल का पानी पीना चाहिए। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि नारियल तुरंत खोल कर तुरंत ही पानी पीना है, इसको ज्यादा देर तक रखना नहीं है। इसके सेवन से एक दिन के बाद ही यूरिन का कलर बदलना शुरू हो जाएगा। ऐसा 4-5 दिन करने के बाद बिलकुल स्वस्थ अनुभव होता है।


coconut water,coconut,coconut water medicine,coconut water advantages,skin,hair,fever,pregnancy,empty stomach,coconut crush,health article in hindi ,नारियल पानी, नारियल, नारियल पानी औषधि, नारियल पानी के फायदे, त्वचा, बाल, बुखार, गर्भावस्था, खाली, पेट, कोकोनट क्रश, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

नारियल क्रश के फायदे

नारियल पानी और मलाई मिलकर बनाते हैं नारियल क्रश। इसमें विटामिन ए, बी, सी, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, सोडियम एवं लौह तत्व भरपूर होता है। नारियल क्रश रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। नारियल क्रश मोटापे से बचाता है और शरीर को आवश्यक पौष्टिक तत्व प्रदान करता है। तुरंत ऊर्जा पाने के लिए नारियल क्रश बेहद उपयोगी है।

coconut water,coconut,coconut water medicine,coconut water advantages,skin,hair,fever,pregnancy,empty stomach,coconut crush,health article in hindi ,नारियल पानी, नारियल, नारियल पानी औषधि, नारियल पानी के फायदे, त्वचा, बाल, बुखार, गर्भावस्था, खाली, पेट, कोकोनट क्रश, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

स्तन दूध के लिए नारियल पानी के फायदे

क्या आप जानते हैं, नारियल पानी स्तन दूध बढ़ाने के काम भी आता है। जी हां, अगर आप एक नई मां हैं और आपको कम दूध आने की शिकायत है तो नारियल पानी आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। इसे रोज़ पीने से ब्रेस्ट मिल्क में बढ़ोत्तरी होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com