अपने फॉर्मल लुक को बनाएं स्टाइलिश, अपनाएं ये ट्रेंड्स
By: Priyanka Sun, 21 July 2024 4:19:48
कहते हैं कपड़े हमेशा जगह के हिसाब से ही होना चाहिए क्योंकि आपके कपड़े ही आपकी पर्सनेलिटी दर्शाते हैं। अगर आप जगह के हिसाब से कपड़े नहीं पहनेंगे तो आपका आत्मविश्वास भी डगमगाने लगेगा। अगर आप ऑफिस जाते हैं तो आपको हर दिन कुछ अलग पहनने का मन होता होगा, कई स्टडीज के मुताबिक अच्छे कपड़े पहनने से कॉन्फिडेंस बढ़ता है और आप अधिक मन लगाकर अपना काम कर पाते हैं। फॉर्मल लुक यानी ऑफिस वेयर्स नॉर्मल कपड़ों से थोड़ा अलग होते हैं। इन आउटफिट्स में स्टाइल से ज्यादा कंफर्ट पर ध्यान देना होता है वरना आप हंसी-मजाक के पात्र बन सकते हैं। लेकिन कई बार कंफर्ट के चक्कर में स्टाइल को नजरअंदाज करना पड़ जाता है। अगर एक बार आपको स्टाइल की नॉलेज हो जाए तो आप अपने फॉर्मल लुक को भी कूल और स्टाइलिश बना सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें कैरी कर के आप अपनी बोरिंग सी ड्रेस में भी जान डाल सकती हैं।
ऑफिस लुक के लिए इंडियन वियर
अगर आप ऑफिस लुक के लिए कुछ इंडियन वियर लेना चाहती हैं तो पेस्टल रंग के सूट्स लें। हैंडलूम प्रिंलट एक फॉर्मल लुक देता है और आपको बोरिंग दिखने से भी बचाता है। आप चाहें तो पोल्का डॉट या ब्लॉक प्रिंलट का लांग कुर्ता पहन सकती हैं। ये आपको एक फॉर्मल लुक देगा। वहीं साड़ी की बात की जाए तो कॉटन साड़ी गर्मी के दिनों में बेस्ट रहती हैं।
क्राउन स्टाइल हेयरबैंड
हेयर एक्सेसरीज पहनकर भी आप अपने फॉर्मल लुक को सबसे अलग दिखा सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको कोई टोकेगा भी नहीं। हेयर एक्सेसरीज में आजकल क्राउन स्टाइल हेयरबैंड ट्रेंड में है, जैसे कि सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर विभु महापात्र का लेटेस्ट कलेक्शन। इस तरह के हेयरबैंड आपको किसी भी मार्किट में मिल जाएंगे।
ब्लेजर की फिटिंग का रखें ध्यान
अगर आप किसी बिजनेस मीटिंग के लिए जा रही हैं तो ब्लेजर जरूर पहनें। ब्लेजर पहनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसका साइज एकदम परफेक्ट हो। अगर ये ढीला होगा तो देखने में अच्छा नहीं रहेगा, वहीं अगर ये टाइट होगा तो आप खुद ही असहज महसूस करेंगी।
हेयर स्टाइल का रखें ध्यान
लुक को कंप्लीट करने में आपकी हेयर स्टाइल का काफी अहम रोल होता है। आप किसी और को फॉलो करने की बजाए इस बात पर ध्यान दें कि आप पर कैसी हेयर स्टाइल अच्छी लगती है। अपने आउटफिट के हिसाब से इसे बदलती रहें।
नेकपीस
अपने ऑफिस लुक को क्लासी और स्टाइलिश बनाने के लिए आप फॉर्मल के साथ नेकपीस कैरी कर सकती हैं। आजकल मिनिमल जूलरी ट्रेंड में हैं, ये ऑफिस के लिए एकदम बेस्ट हैं। ये शर्ट और ड्रेस हर किसी के साथ जचते हैं। आप गोल्ड या प्लेटिनम वाली छोटे पैंडल की नेकपीस भी पहन सकती हैं।
सनग्लासेज
सनग्लासेज भी आपके फॉर्मल लुक में चार चांद लगाते हैं इसलिए इन्हें भी आप अपने फेस के अनुसार सही शेप और कलर में कैरी कर सकती हैं। साथ ही आजकल फैंसी स्टाइल में नजर के चश्मे भी आ रहे हैं। आप ऑफिस में पूरे टाइम इन्हें पहनकर भी खूबसूरत दिख सकती हैं। कहने का मतलब यह है कि सनग्लासेज कैरी कर के भी आप अपने फॉर्मल लुक में जान डाल सकती हैं।
रिस्ट वॉच
अगर आपको यह लग रहा है कि अब रिस्ट वॉचफैशनमें नहीं है तो हम आपको यह क्यों सजेस्ट कर रहे हैं! तो बता दें कि फॉर्मल ड्रेस के साथ रिस्ट वॉच हमेशा से फैशन का हिस्सा रही है। अगर आप फिल्मों में किसी एक्ट्रेस को फॉर्मल लुक में दिखेंगी तो वह भी रिस्ट वॉच ही कैरी करती हैं। इसलिए अगर आप भी अपने फॉर्मल लुक को बोल्ड और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो रिस्ट वॉच पहनें।
कॉटन शूज या बैली
अच्छे कपड़ों के साथ आरामदायक शूज या चप्पल पहनना भी जरूरी है। आप जींस पहनती हैं तो उस पर कॉटन के शूज या बैलीजपहन सकती हैं पर धूप को ध्यान में रखते हुए स्किनी सॉक्स पहनना न भूलें। इससे आप धूप से भी बचे रहेंगे और स्टाइल भी बरकरार रहेगा। जब आप इन टिप्स को अपनाएंगे तो ऑफिस में आपको अपनी तारीफ सुनने को मिलेगी और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। फैशनेबल के साथ-साथ आरामदायक कपड़े में आप काम पर फोकस कर पाएंगे।
ऑफिस वेयर्स में स्टाइलिश दिखने के अन्य टिप्स
ऑफिस वेयर्स में आप डेनिम वेयर्स को शामिल करें। डेनिम की ड्रेस, शर्ट या जैकेट...इन्हें आप ट्राउजर, स्कर्ट, वाइड लैग पैंट के साथ टीमअप कर सकती हैं स्टाइलिश लुक के लिए। टी-शर्ट को जींस, हाई वेस्ट पैंट के साथ पेयर कर नजर आ सकती हैं कूल। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं तो पेंसिल स्कर्ट, पैंट सूट, क्रॉप्ड टॉप के ऊपर ब्लेज़र का ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। वर्क वेयर के साथ एक्सपेरिमेंट करते वक्त कॉर्पोरेट कल्चर और ड्रेस कोड पॉलिसी का ध्यान रखना जरूर है। ऑफिस में ओवर साइज्ड ड्रेस कैरी करना भी अवॉयड करें। क्योंकि ये कैजुअल लुक देते हैं। ऑफिस में बहुत टाइट या बहुत लूज कपड़े पहनना सही नहीं है। ऑफिस के कपड़े चुनते समय कंफर्ट को प्रियोरिटी पर रखें।
ये भी पढ़े :
# मॉनसून सीजन में दिखना हैं स्टाइलिश और कूल, जरूर फॉलो करें ये स्टाइलिंग टिप्स