कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी कर नई पारी शुरू कर चुके हैं। फैंस और मीडिया में इस प्यारी सी जोड़ी को लेकर शादी से पहले जितना क्रेज था उतना ही अब भी है। वे इस स्टार कपल की हर गतिविधि को जानने को लेकर बेचैन रहते हैं। ऐसे में यह नवविवाहित जोड़ा भी उन्हें निराश नहीं करता है। वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बारे में लगातार अपडेट देते रहते हैं। साथ ही उनकी फोटो और वीडियो देखकर उनके बीच लगातार बढ़ रहे प्यार का भी पता चलता है।
अब विक्की और कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर मुंबई स्थित अपने नए घर की बालकनी से एक फोटो शेयर की है। इसमें वे प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामा है। वे घर की बालकनी में खड़े हैं और सामने खुले समंदर का दीदार कर रहे हैं। इस बीच, विक्की आज सुबह ही इंदौर के लिए रवाना हुए हैं जहां वे सारा अली खान के साथ फिल्म की शूटिंग करेंगे। कैटरीना मुंबई में ही हैं।
भारती ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वीडियो किया शेयर
कॉमेडियन
भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही भारती ने सोशल मीडिया पर
फोटो शेयर कर फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी। भारती ने एक वीडियो
शेयर किया था, जिसमें प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलते हुए उनका रिएक्शन
था। अब भारती ने खुद का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेबी बंप को
फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। इसमें भारती मेकअप के साथ एक के बाद एक कई ड्रेस
बदलती नजर आ रही हैं।
इसी के साथ वे फॉलोअर्स को बता रही हैं कि
वे मां बनने को लेकर कितनी खुश हैं। भारती ने कैप्शन में लिखा, "मां बनने
वाली हूं, बहुत मजा आ रहा है मम्मी बनने में।" मीडिया रिपोर्टों के अनुसार
भारती कुछ दिनों में अपना काम रिज्यूम करेंगी। वे कपिल शर्मा का शो जॉइन
करने जा रही हैं। भारती अपने गेम शो पर भी फोकस करना चाहती हैं, जिसकी
शुरुआत कुछ ही हफ्तों में होने वाली है।