जल्द बंद हो रहा है The Kapil Sharma Show!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 25 Mar 2022 09:57:57

जल्द बंद हो रहा है The Kapil Sharma Show!

अगर आप ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के फैन हैं तो यह खबर आपको मायूस कर देगी क्योंकि खबर है कि जल्द ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद होने वाला है। दरअसल, कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा है, ‘साल 2022 में अपने यूएस-कनाडा टूर के बारे में घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। जल्द ही आप लोगों से मुलाकात होगी’। ये टूर 11 जून से शुरू होगा और 3 जुलाई तक चलेगा।

हालांकि, शो के बंद होने को लेकर कपिल ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है। कहा जा रहा है कि कॉमेडियन अपने इस कॉमेडी शो से एक छोटा ब्रेक लेंगे और अपनी दूसरी प्रोफशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने के तुरंत बाद वापस आ जाएंगे।

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल के पास यूएस-कनाडा टूर के अलावा, कुछ अन्य कार्य प्रतिबद्धताएं भी हैं और इसलिए उन्होंने शो से एक छोटा ब्रेक लेकर और फिर कुछ महीनों बाद एक नए सीजन के साथ लौटने के बारे में सोचा विचार किया है।

बता दे, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो पिछले कुछ दिनों से विवादों में बना हुआ था। ये विवाद विवेक अग्निहोत्री के एक ट्वीट के बाद शुरू हुआ था, जिसमें विवेक ने अपनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट ने करने का अरोप लगाया था। लेकिन बाद में अनुपम खेर ने एक ट्वीट कर बताया था की क्यों कपिल शर्मा शो में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से मना किया था।

ये भी पढ़े :

# 'The Kashmir Files': यूट्यूब पर डाल दो फ्री फ्री हो जाएगी... अरविंद केजरीवाल के बयान पर भड़के अनुपम खेर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com