सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकन्दर के प्रदर्शन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ईद के अवसर पर 30 मार्च को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ट्रेलर से पहले निर्माताओं ने इस फिल्म का टीजर और दो गीत जारी कर चुके हैं, जिन्हें देखने के बाद दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर है।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं। पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ के नाम से आया था और दूसरा ‘बम बम भोले’ के नाम से, जो कि एक होली सॉन्ग है। अब इस फिल्म का तीसरा गाना रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर सामने आ चुका है। फिल्म का तीसरा गाना 'सिकंदर नाचे' रिलीज होने जा रहा है। 'सिकंदर' के मेकर्स ने सॉन्ग 'सिकंदर नाचे' का एक टीजर शेयर किया है और साथ ही बताया है कि गाना कब रिलीज होगा।
सिकंदर का तीसरा गाना 'सिकंदर नाचे' कल 18 मार्च को रिलीज होने जा रहा है। सिकंदर नाचे टीजर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना को देखा जा रहा है। यह एक धमाकेदार सॉन्ग है, जिसमें सलमान और रश्मिका को अलग ही अवतार में देखा जाएगा। सॉन्ग सिकंदर नाचे के बोल समीर ने लिखे हैं और इसे अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने मिलकर गाया है। सिकंदर नाचे को JAM8 ने म्यूजिक दिया है। इस गाने को अहमद खान ने कोरियोग्राफ किया है।
सिकंदर एक मास एक्शन फिल्म है, जिसे आमिर खान के साथ फिल्म गजनी बना चुके डायरेक्टर एआर मुरुगादास ने बनाया है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं, जो सलमान के साथ पहले हर दिल जो प्यार करेगा, जीत, जुड़वा और किक जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। सिकंदर में सलमान खान के एक्शन का अलग ही लेवल देखने को मिलेगा। फिल्म सिकंदर इस ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। खलनायक के तौर पर सलमान खान के सामने बाहुबली फेम सत्यराज नजर आएंगे।