साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) में 1007 अप्रेंटिस और ड्राइवर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकेंगे। लास्ट डेट 4 मई तय की गई है। किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवार का 10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण अथवा इसके समकक्ष होना जरूरी है। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेंड में आईटीआई पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो यह 15 से 24 वर्ष है। सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 5 और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट, मेडिकल एग्जाम और जरूरी डॉक्यूमेंट्स में खरा उतरने पर ही किया जाएगा। स्टाइपेंड पर नजर डालें तो चयनित उम्मीदवारों को 7700–8050 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटsecr.indianrailways.gov.inपर जाएं।
- संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भरें।
- जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें।
- फाइनल सबमिट कर सेव कर लें या प्रिंटआउट ले लें।