पूर्व मिस यूनिवर्स व एक्ट्रेस सुष्मिता सेन प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। सुष्मिता अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। सुष्मिता कुछ सालों से अपने ब्वॉयफ्रेंड मॉडल रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस बीच सुष्मिता की एक पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने जिंदगी के अलग दृष्टिकोण के बारे में लिखा है। दरअसल सुष्मिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर की हैं।
फिलोसोफिकल हुईं सुष्मिता, लिखी ये बातें
इन तस्वीरों में
सुष्मिता हमेशा की जैसे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सुष्मिता ने काला
स्लीवलेस टॉप पहना हुआ है। वे सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। आम तौर पर
सुष्मिता की मुस्कुराती हुई तस्वीरें सामने आती हैं, लेकिन इनमें वे गंभीर
मुद्रा में दिख रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुष्मिता ने अपना माइंड
स्टेट कैप्शन में लिखकर बताया है। सुष्मिता ने लिखा कि एक अलग नजरिया
अक्सर किसी की जिंदगी बदलने का पहला कदम होता है। मैंने आप सबको बहुत मिस
किया, मेरी जिंदगी में बहुत कुछ चल रहा है और मुझे यकीन है आपकी जिंदगी में
भी चल रहा होगा। जल्द हम एक-दूसरे से साझा करेंगे। इसी के साथ ही उन्होंने
फैंस को कहा, 'Love u guys...'
सुष्मिता जल्द दिखेंगी वेब सीरीज आर्या के दूसरे सीजन में
सुष्मिता
के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर फैंस ही नहीं बल्कि
स्टार्स भी रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सुष्मिता की
फोटो को लाइक किया है। हाल ही में सुष्मिता की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू
असोपा की गोद भराई की रस्म हुई जिसकी बेहद प्यारी तस्वीरें चारू और राजीव
ने अपने फैंस के साथ शेयर की थी। सुष्मिता भले भी बड़े पर्दे से दूर हों
मगर बीते साल उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज आर्या से धमाकेदार
वापसी की थी। वे जल्द ही आर्या के सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। सुष्मिता
ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया था।