सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। हालांकि ईद के मौके पर रिलीज़ होने के बावजूद फिल्म की शुरुआत उम्मीद से कमजोर रही। पहले दिन फिल्म ने ₹26 करोड़ की ओपनिंग की, जो सलमान की पिछली ईद रिलीज़ ‘किसी का भाई किसी की जान’ के स्तर की ही रही। ईद और उसके अगले दिन की छुट्टी का फायदा तो मिला, लेकिन उसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली। जहां एक बड़ी स्टार पॉवर वाली फिल्म से यह उम्मीद की जाती है कि वह शुरुआती तीन दिनों में ही ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले, वहीं ‘सिकंदर’ ने यह मुकाम आठवें दिन, यानी दूसरे रविवार को जाकर हासिल किया। फिल्म ने शनिवार को ₹4 करोड़ और रविवार को ₹4.84 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई, और यह केवल ₹1.75 करोड़ ही जुटा पाई। इसके साथ ही 9 दिनों में फिल्म की कुल कमाई ₹104.25 करोड़ हो गई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिकंदर’ का ट्रेंड ईद के बाद कुछ-कुछ 'किसी का भाई किसी की जान' जैसा रहा है। लेकिन चूंकि इस बार फिल्म का बजट कहीं ज्यादा था, ऐसे में ये आंकड़े बहुत ही निराशाजनक माने जा रहे हैं। अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि फिल्म अपने लाइफटाइम में ₹150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर पाएगी।
‘सिकंदर’ की दिनवार कमाई:
दिन - कमाई
दिन 1 [शनिवार]- ₹26 करोड़
दिन 2 [रविवार]- ₹29 करोड़
दिन 3 [सोमवार]- ₹19.5 करोड़
दिन 4 [मंगलवार]- ₹9.75 करोड़
दिन 5 [बुधवार]- ₹6 करोड़
सप्ताह 1 कुल- ₹90.25 करोड़
दिन 6 [शुक्रवार]- ₹3.5 करोड़
दिन 7 [शनिवार]- ₹4 करोड़
दिन 8 [रविवार]- ₹4.84 करोड़
दिन 9 [सोमवार]- ₹1.75 करोड़
कुल ₹104.25 करोड़