सलमान खान के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के सभी कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस लिस्ट में अविनाश सचदेव और फलक नाज का नाम भी शामिल है। शो में दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखी गई थी। वे इसके बाद भी अक्सर साथ में नजर आते हैं। अब हाल ही में दोनों को एक बार फिर साथ स्पॅाट किया गया। वे किसी पार्टी में शामिल हुए थे। दोनों ने पैपराजी को साथ में पोज भी दिया।
इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद दोनों की शादी की अटकलें लगाई जाने लगीं। दरअसल शो के सभी सदस्यों के लिए एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें पूजा भट्ट, फलक नाज, अविनाश सचेदव सहित कई कंटेस्टेंट शामिल हुए। सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। अविनाश और फलक का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
पैपराजी दोनों की फोटो क्लिक करने के दौरान उनसे शादी को लेकर सवाल पूछते हैं कि क्या हम अब सीधा शादी का कार्ड एक्सपेक्ट करें?’ ये सुनते ही फलक शरमा जाती हैं और पीछे मुड़कर हंसने लगती हैं। इस पर अविनाश भी हंसने लगते हैं और कहते हैं कि सवाल ही ऐसा था, जिसे सुनकर पैपराजी कहते हैं शरमाने वाला ना। इसके बाद दोनों अंदर चले जाते हैं।
‘उतरन’ फेम रश्मि देसाई ने वीडियो में ट्रोलर्स को यूं दिया जवाब
‘उतरन’ टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं। हालांकि रश्मि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बीच रश्मि का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो की शुरुआत में रश्मि कहती हैं, “हेलो फैमिली…मुझे ट्विटर का नया नाम एक्स काफी अच्छा लग रहा है। मैं आपसे इतना कहूंगी कि आप सभी को मेरा प्यार। मेरा दिन बहुत अच्छा गुजरा और जल्द ही मैं आप लोगों से मिलूंगी। जो बेरोजगार लोग हैं उन्हें मैं यही कहना चाहूंगी कि वो मेरे माता-पिता ना बने, मुझे पता है मैं क्या हूं और क्या कर रही हूं…तो जियो और जीने दो। अगर आप फिर भी ऐसा नहीं कर सकते हैं तो मुझे आपसे फर्क नहीं पड़ता।”
इसके बाद रश्मि बाय बोलकर वीडियो खत्म कर देती हैं। रश्मि ने इस वीडियो के कैप्शन में भी कुछ ऐसा ही रुख दिखाया। उन्होंने लिखा, “आगे बढ़ते हुए, जीवन में बदलाव लगातार होता है... लोग कभी-कभी जीवन का हिस्सा होते हैं और वो यादें भी बन जाते हैं। लेकिन कम से कम किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना तो बंद करें। क्योंकि आपको अभी भी बहुत कुछ पता नहीं है। आपके पास क्या है और क्या नहीं है, इसका सम्मान करें।” आपको बता दें कि रश्मि ने बिग बॉस के 13वें सीजन में हिस्सा लिया था।
Moving on, change in life is constant..ppl are part of life sometimes and they also become memories. But at least stop hurting someones sentiments. Coz ull still dont know a lot. #respect for what u have and what you dont have 🙏 pic.twitter.com/BjQVKy2iln
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) September 15, 2023