BJP नेताओं से बोले PM मोदी - 'The Kashmir Files अच्छी फिल्म, सभी को देखनी चाहिए'

By: Pinki Tue, 15 Mar 2022 1:40:44

BJP नेताओं से बोले PM मोदी - 'The Kashmir Files अच्छी फिल्म, सभी को देखनी चाहिए'

डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से तारीफ की है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक में द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये बहुत अच्छी फिल्म है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आप सभी को ये फिल्म जरुर देखनी चाहिए। साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस तरह की फिल्में और भी बननी चाहिए। बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि पीएम ने कहा कि एक समूह अभी भी सच्चाई को दफनाने की कोशिश कर रहा है। पीएम ने ये भी कहा कि इन लोगों ने पहले भी ऐसा ही किया।

मनोज तिवारी के मुताबिक पीएम मोदी ने ये भी कहा कि हमें देश के सामने सही तथ्य लाने की जरूरत है। गौरतलब है कि पीएम मोदी इससे पहले भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। पीएम मोदी से द कश्मीर फाइल्स की टीम ने मुलाकात की थी और तब फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने तस्वीरें साझा करते हुए जानकारी दी थी कि पीएम ने फिल्म की तारीफ की।

चार दिनों में कमा लिए 42 करोड़ रूपये

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। छोटे बजट की द कश्मीर फाइल्स ने महज चार दिनों में 42.20 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फ‍िल्म के शानदार कलेक्शन को साझा किया है। वे लिखते हैं- 'सोमवार के दिन अध‍िकांश फ‍िल्में लुढ़क जाती हैं, लेक‍िन #TheKashmirFiles की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है...सोमवार, रव‍िवार के जैसा ही रहता है...#TKF स्मैश ह‍िट है...ब्लॉकबस्टर बनने की राह में है। शुक्रवार 3.55 करोड़, शन‍िवार 8.50 करोड़, रव‍िवार 15.10 करोड़, सोमवार 15.05 करोड़ टोटल- 42.20 करोड़...'

बता दे, फिल्म को भारत के कई राज्यों में टैक्स-फ्री कर दिया गया है। मध्य प्रदेश, हर‍ियाणा, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, यूपी में फ‍िल्म को टैक्स फ्री कर फिल्म का स्वागत किया गया है। लोगों ने इसे द कश्मीर फाइल्स को पॉज‍िट‍िव र‍िस्पॉन्स दिया है। फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया था। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए पुलिसकर्मियों को उनकी इच्छा के मुताबिक एक दिन का अवकाश दिए जाने के आदेश दिए थे। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी अहम रोल में हैं।

ये भी पढ़े :

# उर्वशी रौतेला ने अवॉर्ड फंक्शन में पहना इतने लाख का गाउन, कीमत उड़ा देगी होश; फोटोज

# The Kashmir Files Box Office Collection: द कश्मीर फाइल्स की कमाई जारी, चार दिनों में कमा लिए इतने करोड़

# Hijab Controversy: इन चार सवालों के आधार पर कर्नाटक कोर्ट का आया फैसला, स्कूल-कॉलेजों में हिजाब की इजाजत नहीं

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com