अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ‘सूर्यवंशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 77.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ‘सूर्यवंशी’ के ओपनिंग डे यानी शुक्रवार का 26.29 करोड़ रुपये, शनिवार का 23.85 करोड़ रुपये और रविवार का 26.94 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 77.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 101 करोड़ रुपये पर पहुंचा
‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) ने चौथे दिन यानी सोमवार को 14-15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यानी फिल्म ने अब तक करीब 92 करोड़ रुपये कमा लिए है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म आज 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने सोमवार को एक वीडियो अनाउंसमेंट में बताया कि ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi Worldwide Collection) का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 101 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म एक हफ्ते में 120 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। फिल्म को महाराष्ट्र और गुजरात के सिनेमाघरों में 50% सिटिंग क्षमता होने के बावजूद फायदा मिला है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय और कैटरीना के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं। वहीं, फिल्म में गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी भी हैं। ‘सूर्यवंशी’ को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।