बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 4.5 करोड़ से अपनी शुरुआत की थी इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ और रविवार यानी कल इसकी कमाई में 40% का उछाल देखने को मिला और तीसरे दिन फिल्म ने 7.50-7.75 करोड़ का कारोबार कर लिया। इस फिल्म ने वीकेंड में लगभग 18 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
आपको बता दे, सलमान खान का इस फिल्म में एक नया अवतार देखने को मिला है। सलमान खान और आयुष शर्मा के एक्शन दर्शकों को खूब रास आ रहे हैं। आयुष शर्मा अपनी पहली फिल्म के बाद काफी वक्त लिया और अब वो वापस स्क्रीन पर एक्शन अवतार में लौट आए हैं। इस फिल्म में उनके काम की खूब तारीफें हो रहीं हैं। सलमान के साथ उनके एक्शन सीन को जमकर सराहा जा रहा है। आयुष शर्मा को लीड एक्टर के तौर पर देखें तो ये कमाई के आंकड़ें बहुत अच्छे हैं।
अंतिम’ सलमान खान फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी है और फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी महेश मांजरेकर निभा रहे हैं। इसमें आयुष शर्मा लीड रोल में है जबकि सलमान खान सेकण्ड लीड में हैं। इस फिल्म में किसानों की समस्याओं को भी केंद्र में रखा गया। दर्शकों को दोनों एक्टर्स की जोड़ी काफी पसंद आ रही हैं। इस फिल्म में सलमान खान और आयुष शर्मा के साथ जिसु सेनगुप्ता, प्रज्ञा जैसल और महिमा मकवाना जैसे कलाकार दिखाई देंगे। ये फिल्म 26 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।