पनामा पेपर्स मामले में पूछताछ के बाद ऐश्वर्या ने की पहली पोस्ट, करीना ने फैंस को दिया हेल्थ अपडेट

By: Rajesh Mathur Thu, 23 Dec 2021 5:35:03

पनामा पेपर्स मामले में पूछताछ के बाद ऐश्वर्या ने की पहली पोस्ट, करीना ने फैंस को दिया हेल्थ अपडेट

पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से सोमवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पनामा पेपर्स लीक मामले में पूछताछ की। ऐश्वर्या से करीब 6 घंटों तक पूछताछ की गई। ईडी ने ऐश्वर्या के जवाब दर्ज किए। इस पूछताछ के बाद ऐश्वर्या ने अब सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की है। आज गुरुवार (23 दिसंबर) को उनके माता-पिता की शादी की 52वीं सालगिरह है। ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर मम्मी-पापा की फोटो शेयर कर उन्हें विश किया।

ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा-हैप्पी एनिवर्सरी डियरेस्ट। डार्लिंग मॉमी, डोडा डैडीअजा। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। ऐश्वर्या की मां वृंदा और दिवंगत पिता कृष्णराज राय की यह पुरानी तस्वीर है, जिसे एक्ट्रेस ने रीपोस्ट किया है। ऐश्वर्या के पिता का वर्ष 2017 में निधन हो गया था। ऐश्वर्या अक्सर पेरेंट्स की फोटो शेयर करती हैं। नवंबर में पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या ने उनकी एक फोटो शेयर की थी।


Aishwarya Rai Bachchan,Kareena Kapoor Khan,saif ali khan,abhishek bachchan,bollywood news in hindi ,ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, सैफ  अली खान, अभिषेक बच्चन, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

कोरोना से रिकवर हो रही हैं करीना कपूर खान

एक्ट्रेस करीना कपूर खान अब धीरे-धीरे कोरोना से रिकवरी कर रही हैं। क्वारंटीन में रहते हुए करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है। करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैं अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही हूं कि हम कोविड के समय में हैं या नहीं ... वैसे भी, दिन 12 ... जाने के लिए दो दिन ... सभी सुरक्षित रहें।" नोट शेयर करने के बाद करीना ने बिंदास लुक शेयर किया।

अपनी एक सेल्फी शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, "पायजामा, लिपस्टिक और एक पाउट ... काफी अच्छा तालमेल ... इसे आजमाएं।” फोटो में करीना रेड लिपस्टिक, खुले बाल और यलो एंड वाइट नाइटसूट में पोज देती दिख रही हैं। गौरतलब है कि करीना एक पार्टी के बाद कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं, जिसके बाद से वे सेल्फ क्वारंटीन में हैं। हाल ही में करीना ने बेटे तैमूर के जन्मदिन पर वीडियो शेयर किया था। साथ ही इससे पहले पति सैफ अली खान की तस्वीर अपने कमरे की बालकनी से शेयर की थी।

ये भी पढ़े :

# डूंगरपुर : रीट भर्ती में 31 से बढ़ाकर 50 हजार सीट करने की मांग को लेकर हुआ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

# Video : लड़की ने बैंड की जगह बालों में लगा रखा था सांप, देखकर हुआ हर कोई हैरान

# उर्फी जावेद ने व्हाइट ब्रालेट-ऑरेंज स्कर्ट में Sunny Leone के गाने पर किया धमाकेदार डांस, यूजर बोले- 'ठंड नहीं लगती है क्या'

# ‘गोगी’ ने ‘टप्पू’ के साथ मनाया 20वां जन्मदिन, ‘रोशन’ ने ऐसे किया विश, इस बात पर भड़कीं ‘शक्तिमान’ की ‘गीता’

# Swiggy ने बताया सालभर में भारतीय खा गए न्यूजीलैंड की जनसंख्या के बराबर समोसे

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com