सर्दियों में इस तरह रखें त्वचा का ख्याल, मिलेगा दमकता निखार

By: Pinki Tue, 14 Nov 2023 11:09:58

सर्दियों में इस तरह रखें त्वचा का ख्याल, मिलेगा दमकता निखार

मौसम बदलने के साथ ही त्वचा की रंगत बदलने लगती हैं और निखार खोने लगता हैं। ऐसे में मौसम बदलने के साथ ही इसकी देखभाल के तरीकों में भी बदलाव लाने की जरूरत होती हैं। वर्तमान में सर्दियों का मौसम जारी हैं जो त्वचा के लिए बहुत चेलेंजिंग रहता हैं जिसमें त्वचा की नमी खोने का डर बना रहता हैं। ऐसे में दमकते चहरे को पाने की चाहत पूरी करने के लिए आपको ज्यादा सतर्क होने की जरूरत हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको आजमाकर आप सर्दी की सर्द हवाओं में भी दमकती त्वचा पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन स्किन केयर टिप्स के बारे में...

winter skincare routines,cold weather skincare tips,skincare for winter months,protecting skin in winter,winter skincare essentials,dry skin remedies for winter,cold climate skincare guide,winter beauty routines,hydrating skin in winter,nourishing skincare for winter

त्वचा को अधिक नमी दें

हो सकता है की आपको कोई ऐसा मॉइश्चराइजर मिला हो जो सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा हो, लेकिन जैसे-जैसे मौसम बदलता है आपको उसी प्रकार अपनी त्वचा का रेजिमेन भी बदलना चाहिये। कोई ऐसा मॉइश्चराइजर ढूंढे, जो तेल से बना हो ना की पानी से, तेल वाला मॉइश्चराइजर त्वचा पर एक सुरक्षा की परत चढ़ा देता है, जिससे त्वचा में नमी अधिक समय तक बंधी रहती है। अगर आप तेल चुन रहे हैं तो तेल को भी बहुत सावधानी से चुने क्योंकि हर तेल त्वचा के लिए उचित नहीं होता। आप नॉनक्लोग्गिंग तेल जैसे- एवोकैडो तेल, खनिज तेल, हल्के पीले रंग का तेल, या बादाम का तेल चुन सकते हैं। सीया या बटर ऑयल कभी ना चुने क्योंकि यह त्वचा में पोर्स को बन्द कर देता है। वेजिटेबल शॉर्टेनिंग का भी इस्तेमाल ना करें। यह त्वचा के ऊपर जमकर पोर्स को बन्द कर देता है।

winter skincare routines,cold weather skincare tips,skincare for winter months,protecting skin in winter,winter skincare essentials,dry skin remedies for winter,cold climate skincare guide,winter beauty routines,hydrating skin in winter,nourishing skincare for winter

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें

सनस्क्रीन का इस्तेमाल आप केवल गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों के मौसम में भी कर सकते हैं। सर्दियों की धूप और हवा में ठंडक त्वचा के लिए हानिकारक हो सकती है। घर से बाहर निकलने से 30 मिनट पहले अपने चेहरे और हाथों पर सनस्क्रीन लगाएं। अगर आपको लम्बे समय तक बाहर रहना है तो कुछ समय बाद दोबारा सनस्क्रीन लगाएं।

winter skincare routines,cold weather skincare tips,skincare for winter months,protecting skin in winter,winter skincare essentials,dry skin remedies for winter,cold climate skincare guide,winter beauty routines,hydrating skin in winter,nourishing skincare for winter

गीले दस्ताने और जुराब ना पहनें

भूलकर भी गीले दस्ताने और जुराब ना पहनें इससे त्वचा में जलन, खुजली पैदा हो जाती हैं, सिर्फ इतना ही नहीं त्वचा पर दरारें, घाव और एक्जिमा भी बढ़ जाता है।

winter skincare routines,cold weather skincare tips,skincare for winter months,protecting skin in winter,winter skincare essentials,dry skin remedies for winter,cold climate skincare guide,winter beauty routines,hydrating skin in winter,nourishing skincare for winter

ह्यूमिडिफायर लगाएं

सेंट्रल हीटिंग सिस्टम से पूरा दिन आपके घर और ऑफिस में गर्म हवा वातावरण में रहती है, ह्यूमिडिफायर लगाने से हवा में नमी की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे त्वचा रूखी नहीं पड़ती। इसलिए घर में काफी सारे छोटे-छोटे हुमिफायर लगाएं, इससे हवा में नमी अच्छे से फैल जाएगी।

winter skincare routines,cold weather skincare tips,skincare for winter months,protecting skin in winter,winter skincare essentials,dry skin remedies for winter,cold climate skincare guide,winter beauty routines,hydrating skin in winter,nourishing skincare for winter

त्वचा को हाइड्रेटेड रखें

आपने यह बहुत बार सुना होगा की पानी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। पानी त्वचा को लम्बे समय तक जवां रखता है। यह बात एकदम सच नहीं है। पानी आपके पूरे शरीर के लिए लाभदायक होता है। जिन लोगों की त्वचा एकदम डिहाइड्रेटेड होती है उन्हें फ्लूइड्स से फायदा मिलता है। पर जिन लोगों की त्वचा सामान्य होती है उनकी त्वचा पर कभी पानी का असर नहीं दिखेगा।

winter skincare routines,cold weather skincare tips,skincare for winter months,protecting skin in winter,winter skincare essentials,dry skin remedies for winter,cold climate skincare guide,winter beauty routines,hydrating skin in winter,nourishing skincare for winter

अपने पैरों को ग्रीस्ड रखें

गर्मियों के मौसम में हल्की क्रीमज व लोशन आपके पैरों को बहुत खूबसूरत बना देते हैं लेकिन सर्दियों के मौसम में आपको इससे अधिक स्ट्रांग उत्पाद का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे उत्पाद ढूंढे जिनमें पेट्रोलियम जेली या ग्लिसरीन हो। कुछ एक्सफोलिएंट्स का इस्तेमाल करें जिससे डेड सेल खत्म हो सके। इससे मॉइश्चराइजर का असर त्वचा में जल्दी और अंदर तक होगा।

winter skincare routines,cold weather skincare tips,skincare for winter months,protecting skin in winter,winter skincare essentials,dry skin remedies for winter,cold climate skincare guide,winter beauty routines,hydrating skin in winter,nourishing skincare for winter

स्ट्रांग पील्स का इस्तेमाल ना करें

अगर आपके चेहरे की त्वचा बहुत रूखी है तो उस पर बहुत अधिक स्ट्रांग पील्स, मास्क्स या अल्कोहल बेस्ड टोनर्स या एस्ट्रीजेंट्स का इस्तेमाल ना करें। इसकी जगह आप क्लींजिंग मिल्क या किसी माइल्ड से क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें अल्कोहल ना हो या कोई ऐसा मास्क भी लगा सकते हैं, जिससे डीप हाइड्रेशन हो। किसी भी क्ले बेस्ड मास्क का इस्तेमाल ना करें, यह त्वचा में से मॉइश्चर को खींच लेती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com