ये कारण बनते है पीठ पर दाने की वजह, जानें और संभलें

By: Pinki Fri, 16 Feb 2024 08:38:58

ये कारण बनते है पीठ पर दाने की वजह, जानें और संभलें

हर किसी को अपनी स्किन का ख्याल रहता हैं। लेकिन देखा गया हैं कि चहरे की स्किन पर ज्यादा ध्यान देने के चक्कर में दूसरे हिस्से छूट जाते हैं। अक्सर लोगों को पीठ पर दाने होने की समस्या सामने आती हैं जिसमें खुजली, जलन, इरीटेशन का सामना करना पड़ता हैं। पीठ पर होने वाले इन दानों के कारण आपको कपड़े के चुनाव में भी तकलीफ होती हैं। महिलाओं और पुरुषों के साथ बच्चों में भी यह तकलीफ देखने को मिलती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी स्थितियों के बारे में बताने जा रहे जो आपकी पीठ पर दाने की वजह बनती हैं। इन्हें ध्यान में रखकर तकलीफ से बचा जा सकता है। आइये जानते हैं इनके बारे में...

causes of rash on the back,back rash explanations,understanding back rash triggers,what causing my back rash?,back rash symptoms and causes,common reasons for back rash,identifying the rash on your back,treating rashes on the back,back rash diagnosis and treatment,managing back rash discomfort

पर्स

आप शायद इस बारे में नहीं जानती होगी कि आपके फैशन को बढ़ाने वाला बैग आपके लिये किस प्रकार की परेशानिया पैदा कर सकते है। इसको कंधे पर डालने के बाद इसकी रगड़ से हमारे गले और पीठ पर दाने पड़ने लगते है। जिससे जलन होती है और बाद में ये मुहांसों का रूप ले लेते है।

causes of rash on the back,back rash explanations,understanding back rash triggers,what causing my back rash?,back rash symptoms and causes,common reasons for back rash,identifying the rash on your back,treating rashes on the back,back rash diagnosis and treatment,managing back rash discomfort

बैक्टीरिया भी होता है दानों का कारण

लंबे समय तक दवाइयों का सेवन करने या किसी दवाई के साइड इफेक्ट के कारण भी पीठ पर दाने निकलने की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही जिन लोगों की त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील होती है और तैलीय होती है, उनकी त्वचा पर एक खास तरह का बैक्टीरिया ऐक्टिव हो जाता है। यह बैक्टीरिया आपकी पीठ की त्वचा पर एक जगह से दूसरी जगह मूव करते हुए अलग-अलग स्थान पर दाने बनने का कारण होता है। वही, हमेशा आप अपनी बेडशीट को साफ रखें इससे आप सक्रमंण से होने वाली बीमारियों से बची रहेगी। क्योकि गंदी बेडशीट पर बाहरी मिट्टी के धूल कण सिमट कर रहे जाते है। जिससे बाहरी बैक्टीरिया से शरीर को नुकसान होने लगता है।

causes of rash on the back,back rash explanations,understanding back rash triggers,what causing my back rash?,back rash symptoms and causes,common reasons for back rash,identifying the rash on your back,treating rashes on the back,back rash diagnosis and treatment,managing back rash discomfort

शरीर पर इस्तेमाल किए जाने वाले लोशन

शरीर पर उपयोग किया जाने वाले लोशन भले ही महंगे हो पर यह आपके शरीर में कुछ अलग सा साइड इफेक्ट कर सकते है। इसलिये आप अपने शरीर को धोने के लिये या फिर लगाने के लिये जिस लोशन का उपयोग कर रहे है। उन खतरों से बचते हुये ऐसे उत्पादों का पूरी तरह से परित्याग कर दें। क्योकि ऐसे लोशन जलन पैदा करने के बाद पीठ या गलें पर मुहांसों का रूप देते है।

causes of rash on the back,back rash explanations,understanding back rash triggers,what causing my back rash?,back rash symptoms and causes,common reasons for back rash,identifying the rash on your back,treating rashes on the back,back rash diagnosis and treatment,managing back rash discomfort

इम्यून सिस्टम

माना जाता है कि प्रतिरक्षा के कमजोर होने पर भी मुंहासे हो सकते हैं। जब इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, तो यह मुंहासों का कारण बनने वाले बैक्टीरिया से ठीक प्रकार लड़ नहीं पाता है। हालांकि, इस विषय पर अभी और शोध की आवश्यकता है। युवाओं में मुंहासे होने का मुख्य कारण एण्ड्रोजन हार्मोन का अधिक होना भी है। जैसे ही हार्मोन का स्तर नॉर्मल हो जाता है, तो एक्ने ठीक हो जाते हैं।

causes of rash on the back,back rash explanations,understanding back rash triggers,what causing my back rash?,back rash symptoms and causes,common reasons for back rash,identifying the rash on your back,treating rashes on the back,back rash diagnosis and treatment,managing back rash discomfort

टाइट कपड़ो से नुकसान

जब भी आप अपने आपको सुदंर दिखने के लिये सख्त कपड़ो का चयन करते है तो ये आपके लिये काफी बड़ी परेशानी पैदा कर सकते है। ये टाइट कपड़े आपको उपर से तो सुंदर बना देते है पर अंदर से आप की त्वचा पर घाव का काम करते है इसकी रगड़ से और ज्यादा टाईट होने की वजह से शरीर के अंदर के रोमछिद्र बंद हो जाते है। जिसके साथ ही रोएं टूटने से शरीर में खुजली जलन जैसी समस्या भी शुरू हो जाती है जिसके कारण हमारी पीठ पर अनेक प्रकार के मुहांसे जैसी समस्या बन जाती है। इससे बचने के लिये आप कपास, शिफॉन, जैसे कपड़ो का उपयोग करें जो आपके लिये फायदेमंद साबित होगें।

causes of rash on the back,back rash explanations,understanding back rash triggers,what causing my back rash?,back rash symptoms and causes,common reasons for back rash,identifying the rash on your back,treating rashes on the back,back rash diagnosis and treatment,managing back rash discomfort

आनुवांशिकता

मुंहासे होने का एक कारण आनुवंशिक भी हो सकता है। परिवार वालों को अगर एक्ने होते रहते हैं, तो यह जीन में आ सकते हैं। इससे परिवार के अन्य सदस्यों में भी समय के साथ एक्ने की आशंका बढ़ जाती है। इंफ्लामेशन भी पीठ के मुंहासे की एक वजह है। इंफ्लामेशन की वजह से एक्ने और गंभीर हो सकते हैं।

causes of rash on the back,back rash explanations,understanding back rash triggers,what causing my back rash?,back rash symptoms and causes,common reasons for back rash,identifying the rash on your back,treating rashes on the back,back rash diagnosis and treatment,managing back rash discomfort

पसीने का आना

शरीर में पसीने के आने से शरीर के अंदर के रोम छिद्र बंद हो जाते है और बाहरी धूल मिट्टी के कण शरीर में प्रवेश कर त्वचा पर जम जाते है। जिससे शरीर में खुजली जलन जैसी समस्या बढ़ने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिये आप नियमित रूप से शरीर की सफाई अच्छी तरह से करें। जिससे शरीर के अंदर के रोमछिद्र खुल जायें।

causes of rash on the back,back rash explanations,understanding back rash triggers,what causing my back rash?,back rash symptoms and causes,common reasons for back rash,identifying the rash on your back,treating rashes on the back,back rash diagnosis and treatment,managing back rash discomfort

बालों में उपयोग किया जाने वाले कॉस्मेटिक्स

आप अपन बालों को सुंदर और चमकदार बनाने के लिये कई तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करती है। बलों को चमकाने वाले हेयर कंडीशनर, स्प्रे, सीरम जैसे केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पहुचाते है। जो आपकी पीठ और कंधों पर जलन पैदा करते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com