चेहरे की सुंदरता को छीन लेते हैं पिम्पल के दाग, इन्हें हटाने में मदद करेंगे ये 10 उपाय

By: Neha Tue, 17 Jan 2023 1:54:34

चेहरे की सुंदरता को छीन लेते हैं पिम्पल के दाग, इन्हें हटाने में मदद करेंगे ये 10 उपाय

खूबसूरत चेहरे की चाहत में तब खलल पड़ जाता हैं जब चेहरे पर पिम्पल या इसके दाग हो जाते हैं। चेहरे पर पिम्पल्स होना आम बात है लेकिन पिम्पल्स ठीक होने के बाद इसके छूटे हुए निशान के स्ट्रेस का एक अलग ही लेवल होता है। इनसे छुटकारा दिलवाने के लिए बाजारों में कई तरह के मंहगे-मंहगे प्रोडक्ट भी मौजूद हैं, जिसे अधिकतर लोग अपनाते भी हैं। लेकिन जिन लोगों को ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलता हैं, वे घरेलू नुस्खों की मदद भी ले सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिम्पल्स या इसके दाग को दूर करने में आपकी मदद करेंगे। इनको लगातार आजमाते रहने से न केवल आपके पिंपल्स कम हो जाएंगे बल्कि उनके दाग भी हल्के होंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

pimple stains take away the beauty of the face these 10 remedies will help in removing them,beauty tips,beauty hacks

बेकिंग सोडा

अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील है तो इसका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है। नॉर्मल त्वचा के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ मात्रा गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट बना लें और पिंपल की जगह पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे साफ कर लें।

pimple stains take away the beauty of the face these 10 remedies will help in removing them,beauty tips,beauty hacks

गुलाबजल और हल्दी

गुलाबजल और हल्दी दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। इनके इस्तेमाल से त्वचा पर निखार भी आता है। साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा पाया जा सकता है। पिंपल्स को सही करने के लिए थोड़ा सा गुलाब जल लें, उसमें दो चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे पिंपल वाली जगह पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह उठने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इससे पिंपल्स और उसका निशान दोनों गायब हो जाएगा।

pimple stains take away the beauty of the face these 10 remedies will help in removing them,beauty tips,beauty hacks

टूथपेस्ट

आप अपनी त्वचा पर उग रहे पिंपल को सूखाने के लिए टूथपेस्ट का उपयोग कर सकती हैं। यह पेस्ट आपकी स्किन पर निकल रहे पिंपल को सुखा भी देगा और बढ़ने से भी रोकेगा। साथ ही यह त्वचा पर पिंपल के निशान को डार्क नहीं बनने देता है। टूथपेस्ट लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि यह अगर मिंट युक्त और एकदम सफेद टूथपेस्ट हो तो ज्यादा बेहतर और जल्दी रिजल्ट देता है। टूथपेस्ट लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और हानिकारक बैक्टीरिया खत्म हो जाता है, जिससे पिंपल का बढ़ना बंद हो जाता है।

pimple stains take away the beauty of the face these 10 remedies will help in removing them,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा

पिंपल हटाने का घरेलू उपाय एलोवेरा जेल हो सकता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लामेट्री गुण बैक्टीरिया की वजह से होने वाले पिंपल को पनपने से रोकने के साथ ही इससे संबंधित सूजन को कम कर सकते हैं। साथ ही एलोवेरा में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण भी बैक्टीरिया को त्वचा पर पनपने से रोक सकता है। एलोवेरा को लेकर एक शोध में यह भी कहा गया है कि इसमें एंटी-एक्ने गुण भी होते हैं, जो मुंहासों से बचाव कर सकते हैं।

pimple stains take away the beauty of the face these 10 remedies will help in removing them,beauty tips,beauty hacks

ग्रीन टी

पिंपल की समस्या से ग्रीन टी राहत दिलाती है। इसके लिए आप ग्रीन टी का एक बैग बनाएं और ठंडा होने के लिए रख दें। जब ग्रीन टी बैग ठंडा हो जाएं तो पिंपल्स पर रखें, रात को सोने से पहले इस उपाय को लगाएं और रातभर छोड़ दें। ग्रीन टी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है, जो सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करता है।

pimple stains take away the beauty of the face these 10 remedies will help in removing them,beauty tips,beauty hacks

आलू का रस

आलू में कैटेकोलेज नामक एंजाइम होता है। इससे स्किन एलर्जी ठीक होने के साथ ही स्किन पर पड़े दाग-धब्बे भी लाइट हो जाते हैं। पिंपल्स के निशान के लिए कच्चे आलू के रस को रोजाना 10-15 मिनट के लिए लगा सकते हैं।

pimple stains take away the beauty of the face these 10 remedies will help in removing them,beauty tips,beauty hacks

शहद

शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके लिए आपको रात के समय में पिंपल्स वाले एरिया में शहद लगाना है और सुबह उठकर धो देना है। इससे आपको जल्द आराम मिलेगा।

pimple stains take away the beauty of the face these 10 remedies will help in removing them,beauty tips,beauty hacks

टमाटर

एक छोटी कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस लें। अब इसमें एक चम्मच शहद व आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक पेस्ट बना लें और पिंपल्स पर लगाएं। 10 मिनट तक के बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करें और साफ पानी से चेहरा धो लें।

pimple stains take away the beauty of the face these 10 remedies will help in removing them,beauty tips,beauty hacks

बर्फ का इस्तेमाल

बर्फ भी पिंपल की समस्या का हल करती है। इसके लिए एक आइस क्यूब को पतले से कपड़े में लपेटकर पिंपल्स पर लगाएं। इसे 20 सेकंड से अधिक समय तक न रखें। इस उपाय को आप दिन में दो बार दोहरा सकती हैं, यह सूजन और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।

pimple stains take away the beauty of the face these 10 remedies will help in removing them,beauty tips,beauty hacks

लेमन जूस

नींबू की मदद से भी आप पिम्पल्स के निशान दूर कर सकते हैं। इसके लिए नींबू के रस को दाग-धब्बों पर 5-10 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। आपको याद रखना है कि नींबू के रस को बहुत देर तक चेहरे पर लगाकर न रखें, इससे जलन हो सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com