अपने नाम से ज्यादा निकनेम से मशहूर है ये भारतीय क्रिकेटर्स

By: Ankur Fri, 22 June 2018 08:03:15

अपने नाम से ज्यादा निकनेम से मशहूर है ये भारतीय क्रिकेटर्स

भारत में क्रिकेट की दीवानगी का कोइऊ आंकलन नहीं किया जा सकता हैं क्योंकि यह समय के साथ बढती ही जा रही हैं। और प्रशंसक क्रिकेट के सतह दीवाने हैं क्रिकेटर्स के भी। लेकिन आप कितने बड़े प्रशंसक है इसका पाता चलता है आपकी क्रिकेटर्स के प्रति जानकारी से। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं ऐसी जानकारी जो आपमें से कई प्रशंसकों को पाता नहीं होगी। जी हाँ, आज हम बताने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेटर्स के निकनेम के बारे में जो एक बार पाता चलने पर उनके असली नाम से ज्यादा प्रसिद्द होते हैं और उन्हें फिर उसी नाम से याद रखा जाता हैं। तो चलिए जानते हैं भारतीय क्रिकेटर्स के निकनेम।

* सचिन तेंडुलकर

मास्टर ब्लास्टर, द लिटिल चैंपियन, गॉड ऑफ क्रिकेट और भी कई नाम हैं तेंडुलकर के। यह नाम उन्हें उनके शानदार खेल और अपने दम पर टीम को जीत दिलाने के लिए मिले हैं।

* कपिल देव

'द हरियाणा हरिकेन' यह नाम था भारत के महानतम ऑलराउंडर माने जाने वाले कपिल देव का। कपिल में नैसर्गिक आक्रामकता थी। विपक्षी टीम पर अटैक के जरिए कपिल ने कई बार भारतीय टीम को जीत दिलाने का काम किया। इसलिए उन्हें यह नाम दिया गया।

* राहुल द्रविड़


राहुल द्रविड़ को जैमी कहा जाता है। यह नाम उन्हें इसलिए मिला क्योंकि उनके पिता शरद जैम बनाने वाली कंपनी 'किसान' में काम किया करते थे।

* वीवीएस लक्ष्मण

2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों लक्ष्मण ने 494 रनों की पारी खेली। लक्ष्मण की पारियों ने भारत को सीरीज जिताने में मदद की। आपको कोलकाता में खेली गई 281 रनों की पारी तो याद होगी ही। इसके बाद ही लक्ष्मण को वैरी-वैरी स्पेशल लक्ष्मण कहा जाने लगा।

* नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू का निकनेम है शैरी। सिद्धू ने खुद एक शो में बताया था कि उनके जन्म के समय उनके पिता एक खास ड्रिंक पी रहे थे जिसका नाम था शैरी। जब पिता से बच्चे का नाम पूछा गया तो उन्होंने 'शैरी' नाम सुझाया।

indian cricketers,nicknames of indian cricketers ,भारतीय क्रिकेटर्स, निकनेम, सचिन तेंडुलकर, कपिल देव , राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, नवजोत सिंह सिद्धू , विराट कोहली, शिखर धवन , रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, मंसूर अली खान पटौदी, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले

* विराट कोहली

विराट कोहली के प्यार का नाम 'चीकू' है। आपने कई बार विकेट के पीछे से धोनी को यह नाम पुकारते सुना होगा। दिल्ली के कोच अजीत चौधरी ने कोहली की हेयर स्टाइल को देखते हुए यह नाम दिया था।

* शिखर धवन

रणजी ट्रोफी के मैचों के दौरान जब अन्य खिलाड़ी जब खराब प्रदर्शन करते तो धवन शोले फिल्म का मशहूर डॉयलॉग 'सुअर के बच्चों' कहकर उनका हौसला बढ़ाया करते थे। टीम के साथी उन्हें गब्बर कहने लगे और आगे चलकर यह नाम उनके साथ चिपक गया।

* रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के इस बल्लेबाज का नाम है हिटमैन। कोलकाता के ईडन गॉर्डन्स पर श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 264 रनों की पारी ने उन्हें यह नाम दिलाया।

indian cricketers,nicknames of indian cricketers ,भारतीय क्रिकेटर्स, निकनेम, सचिन तेंडुलकर, कपिल देव , राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, नवजोत सिंह सिद्धू , विराट कोहली, शिखर धवन , रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, मंसूर अली खान पटौदी, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले

* रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा के नाम के साथ 'सर' जुड़ने का किस्सा बेहद रोचक है। किसी ने रवींद्र जडेजा के विकीपीडिया पेज पर उन्हें लोकोपकारक और नोबेल प्राइज विजेता बता दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई और रवींद्र जडेजा के साथ 'सर' का उपनाम जुड़ गया।

* मंसूर अली खान पटौदी


टाइगर पटौदी- जी इसी नाम से जानते थे भारत के इस पूर्व कप्तान को। उनके करिश्माई व्यक्तित्व के कारण उन्हें यह नाम मिला था। हाल भी उन्हें सबसे कलरफुल क्रिकेटर्स में गिना जाता है।

* हरभजन सिंह

हरभजन सिंह को टर्बनेटर कहा जाता है। 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होंने स्टीव वॉ को खूब परेशान किया था। खास तौर कोलकाता टेस्ट मैच में तो वॉ को भज्जी की घूमती गेंदों से पार पाने का रास्ता नहीं मिल रहा था। यह नाम उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ही दिया था। हरभजन ने उस सीरीज में 32 विकेट लिए थे और भारत ने वह सीरीज 2-1 से जीती थी।

* अनिल कुंबले

अनिल कुंबले का निकनेम 'जंबो' है। कुंबले को यह नाम कॉमेंट्री के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया था। गेंद को बाउंस देने की उनकी क्षमता के कारण ही उन्हें यह नाम मिला।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com