पीएम मोदी बोले- 'मैं हिंदू या मुस्लिम नहीं बल्कि हर एक भारतीय के लिए काम करता हूं'

By: Pinki Fri, 05 Apr 2019 12:59:07

पीएम मोदी बोले- 'मैं हिंदू या मुस्लिम नहीं बल्कि हर एक भारतीय के लिए काम करता हूं'

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के चलते देश में जगह-जगह रैलियां कर रहे हैं। हाल ही में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने गांधी परिवार से लेकर राम मंदिर और मुस्लिमों तक पर खुलकर अपनी बात रखी है। जब पीएम मोदी से पूछा गया कि उनका मुसलमानों से क्या रिश्ता है तो उन्होंने कहा, 'मैं हिंदू या मुस्लिम नहीं बल्कि हर एक भारतीय के लिए काम करता हूं। मैं सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ काम करता हूं। देश के शासकों को ये अलगाववादी विचारों से मुक्त होना चाहिए। देश को एक इकाई के रूप में यूनिटी के रूप में देखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। जब सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई थी तब भी मुझसे यही सवाल पूछा गया था। उस वक्त मैंने जवाब दिया था, 'मैं सिर्फ मुसलमानों के लिए कुछ नहीं करता, न ही हिंदुओं के लिए करता हूं। मैं सिर्फ गुजरातवासियों के लिए करता हूं। और अब भी मेरा जवाब यही है कि मैं हिंदू या मुसलमानों के लिए नहीं करता, बल्कि सभी देशवासियों के लिए करता हूं। मैं जो भी योजनाएं लाता हूं वह सभी देशवासियों के लिए हैं, वह केवल हिंदू या केवल मुसलमानों के लिए नहीं हैं।'

उन्होंने कहा, 'जब मैं कहता हूं कि 2022 तक सबके पास पक्का मकान होगा तो मैं हर परिवार की बात करता हूं किसी वर्ग की नहीं। अब मुझे बताइए क्या मुझे ये कहना चाहिए कि मैं मुसलमानों का पक्का घर बनाऊंगा। फिर यादव मिले तो तुम्हारा पक्का घर बनाऊंगा। दलित मिले तो कहूं, जी नहीं। मैं कहता हूं मैं हिंदुस्तान के सभी लोगों के लिए। जब मैं कहता हूं मैं बिजली दूंगा, हर परिवार को, हर परिवार मतलब 100%, मैं कहता हूं कि 18 हजार गांव जहां बिजली नहीं पहुंची है, मैं पहुंचाउंगा, मैंने पहुंचा दिया। फिर मैं नहीं पूछता वहां कौन सी जनसंख्या है। देश के शासकों को ये अलगाववादी विचारों से मुक्त होना चाहिए। देश को एक इकाई के रूप में यूनिटी के रूप में देखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। इसलिए मेरी सारी योजनाएं सबका साथ सबका विकास इस मंत्र को लेकर चल रही हैं।'

सबका साथ, सबका विकास मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'देश को अलगाववादी विचारों से मुक्त होना चाहिए और देश को एक यूनिट के रूप में देखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। इसलिए मेरी योजनाएं सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ चल रही हैं।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com