भारत के 5 सबसे महंगे स्कूल

By: Kratika Sat, 30 Sept 2017 08:14:18

भारत के 5 सबसे महंगे स्कूल

हर मां-बाप सोचता है कि अपने बच्चे को अच्छे से अच्छे स्कूल से पढ़ाए। भारत के सरकारी स्कूल तो गुणवत्ताहीनता के उदाहरण के रूप में स्थापित हो चुके हैं जिसका परिणाम यह है कि अच्छी शिक्षा के लिए माता-पिता अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में ही दाखिल करवाना चाहते हैं। हजारों रूपए फीस में वसूलने वाले ये प्राइवेट स्कूल कई लोगों को महंगे लग सकते हैं पर हम आपको जिन स्कूलों के बारें में बताने जा रहें उनके फीस हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं। आइये जानते हैं भारत के इन महंगे स्कूलों के बारे में...

most expensive school,india most expensive school,woodstock school,the doon school,scindia school,ecole mondiale world school,welham boys school

# वुडस्टॉक स्कूल :

वुडस्‍टॉक स्‍कूल ( Woodstock School )ये को-एड बोर्डिंग स्कूल मसूरी में है। यहां से नयनतारा सहगल पढ़ चुकी हैं। फीस यहां कक्षा 12 की सालाना फीस 15,90,000 रुपए है। साथ ही एडमिशन के समय 4 लाख रुपए देने होते हैं, जो नॉन-रिफेंडबल फीस है।

most expensive school,india most expensive school,woodstock school,the doon school,scindia school,ecole mondiale world school,welham boys school

# दून स्‍कूल, देहरादून ( The Doon School ):

यह भारत के टॉप स्‍कूलों में शुमार है। इस स्‍कूल को दून वैली में 1929 में खोला गया था। यह स्कूल सिर्फ लड़कों के लिए है। यहां से देश के कुछ अमीर घरानों के बच्‍चों ने पढ़ाई की है। राहुल गांधी, राजीव गांधी, हीरो ग्रुप के सुनील मुंजाल और पवन मुंजाल इसमें शामिल हैं। इस स्‍कूल की फीस 9।7 लाख रुपए सालाना है। 25 हजार टर्म फीस है। एडमिशन के समय यहां पर 3,50,000 रुपए सिक्‍युरिटी के तौर पर जमा कराने होते हैं, जो रिफंडेबल होता है। वनटाइम एडमिशन फीस 3।5 लाख रुपए देनी होती है।

most expensive school,india most expensive school,woodstock school,the doon school,scindia school,ecole mondiale world school,welham boys school

# सिंधिया स्कूल :

सिंधिया स्‍कूल ( Scindia School )1897 में खोला गया था। इसे उस समय के महाराजा माधवराव सिंधिया ने खोला था। ये ग्‍वालियर में है। यहां से मुकेश अंबानी, सलमान खान और अनुराग कश्‍यप पढ़े हैं। यहां की सालान फीस 7,70,800 रुपए है।

most expensive school,india most expensive school,woodstock school,the doon school,scindia school,ecole mondiale world school,welham boys school

# इकोल मोंडिएल वर्ल्‍ड स्‍कूल ( Ecole mondiale world school ):

ये IB प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम, मिडल ईयर्स प्रोग्राम और डिप्‍लोमा प्रोग्राम के लिए है। ये ग्रेड 9 और 10 के लिए IGCSE भी ऑफर करता है। यहां की सालाना फीस करीब 10,90,000 रुपए है।

most expensive school,india most expensive school,woodstock school,the doon school,scindia school,ecole mondiale world school,welham boys school

# वेल्हम ब्वॉयज स्कूल ( Welham Boys' School ) :

30 एकड़ में फैला ये स्‍कूल दून वैली के पास है। यहां से मणि शंकर अय्यर, नवीन पटनायक, संजय गांधी, विक्रम सेठ आदि पढ़े हैं। यहां की सालाना फीस 5,70,000 रुपए है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com