बॉलीवुड सितारों के लिए फिल्म की शूटिंग के दौरान अनोखे अनुभव होना कोई नई बात नहीं, लेकिन जब सितारे भी आम लोगों की तरह रास्ता भटक जाएं और मेट्रो का सहारा लें, तो वह लम्हा फैंस के लिए यादगार बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ, जब वे पुणे में अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग से एक ब्रेक लेकर होटल जाने निकले और शहर की गलियों में रास्ता भटक गए।
वरुण और अहान की मेट्रो यात्रा बनी सोशल मीडिया पर हिट
वरुण धवन ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया जिसमें वह और अहान शेट्टी खुद को "काफी खोया हुआ" बताते नज़र आए। वीडियो में वरुण कहते हैं, "दोस्तों, हम अभी पुणे में हैं और पूरी तरह से खो गए हैं। तो अब अहान और मैं इस मेट्रो में चढ़ रहे हैं ताकि अपने होटल तक पहुंच सकें। आज की रात काफी मज़ेदार रही है, देखते हैं कब पहुंचते हैं।" वीडियो में दोनों अभिनेता मास्क पहने हुए भीड़भाड़ वाली मेट्रो में सवार दिखाई दे रहे हैं, जहां कुछ फैंस ने उन्हें पहचानकर हाथ भी हिलाया।
बाद में अहान शेट्टी ने भी यही वीडियो अपने इंस्टाग्राम रील पर साझा किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। फैंस ने दोनों सितारों की सहजता और डाउन-टू-अर्थ एटीट्यूड की जमकर तारीफ की।
बॉर्डर 2 की शूटिंग पुणे में शुरू, दिलजीत दोसांझ भी हुए शामिल
यह दिलचस्प वाकया वरुण और अहान की आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के तीसरे शेड्यूल के दौरान हुआ। इस शेड्यूल में दिलजीत दोसांझ की भी एंट्री हो चुकी है, जो पहले से मौजूद सनी देओल और वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं।
'बॉर्डर 2' 1997 में आई जेपी दत्ता की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसने उस दौर में देशभक्ति की भावना को सिल्वर स्क्रीन पर नए स्तर तक पहुंचाया था। सीक्वल को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है और यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
वरुण धवन और अहान शेट्टी की यह मेट्रो राइड जहां एक मजेदार किस्सा बनकर उभरी, वहीं इससे यह भी साफ हो गया कि बड़े-बड़े स्टार्स भी आम ज़िंदगी का हिस्सा बनने से नहीं हिचकिचाते। इस हल्के-फुल्के पल के साथ-साथ 'बॉर्डर 2' की शूटिंग भी अपने रफ्तार पर है, और दर्शक इस बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।