सलमान खान की साइकलिंग देख, फैंस रह गए हैरान, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Thu, 27 June 2019 12:35:27

सलमान खान की साइकलिंग देख, फैंस रह गए हैरान, वीडियो वायरल

सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहने लगे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वह अपनी और परिवार की तस्वीरें और वीडियो लगताार फैंस से शेयर कर रहे हैं। मंगलवार रात सलमान ने पिता सलीम खान के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके डैडी सलीम खान ‘सुहानी रात ढल चुकी, ना जाने तुम कब आओगे...’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पास ही बैठे सलमान गाने को गुनगुनाते दिखे। वही दूसरी तरफ सलमान खान अपने फिटनेस का भी पूरा ध्यान दे रहे है। सलमान (Salman Khan) फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हों या फिर परिवार के साथ लेकिन फिटनेस के लिए समय निकाल ही लेते है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साइकलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वह इससे पहले कई मौकों पर ऐसा करते दिखाई दे चुके हैं। खास बात तो यह है कि सलमान खान (Salman Khan) की इस वीडियो को करीब 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम शेयर करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा 'समय उड़ रहा है और जिंदगी जल्दी से गुजर रही है इसलिए यह जरूर जानें कि इसकी सराहना कैसे करनी है।' इस वीडियो के बाद उन्होंने अपने डॉगी के साथ एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस फोटो को पोस्ट करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा था कि 'पृथ्वी पर मौजूद सबसे प्यारा और ईमानदार प्रजाति।'

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की हालिया प्रदर्शित ‘भारत’ सुपरहिट हो चुकी है और वे प्रभु देवा के निर्देशन में दबंग-3 में काम कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म इस वर्ष 20 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। इसके बाद वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में दबंग खान आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com