'मलंग' की शूटिंग के दौरान घायल हुई दिशा पटानी, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Sat, 22 June 2019 1:37:08

'मलंग' की शूटिंग के दौरान घायल हुई दिशा पटानी, देखे वीडियो

एम. एस. धोनी अनटोल्ड स्टोरी से अपना करिअर शुरू करने वाली दिशा पटानी (Disha Patani) हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘भारत (Bharat)’ में छोटी लेकिन महत्त्वपूर्ण भूमिका में नजर आईं थी। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ दिशा पटानी (Disha Patani) के गाने ‘स्लो मोशन’ को लोगों ने काफी पसंद किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) 'भारत' की शानदार सफलता के बाद जल्द ही 'मलंग' में नजर आने वाली हैं। 'मलंग' की तैयारी में लगीं दिशा पटानी (Disha Patani) शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई हैं। दरअसल, दिशा (Disha Patani) को 'मलंग (Malang)' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को दिशा के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में दिशा चोट लगने के बाद इंजेक्शन लेती हुई दिखाई दे रही हैं। दिशा के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) की इस वीडियो को पोस्ट करते हुए फैन क्लब ने लिखा, 'मलंग' (Malang) की शूटिंग के दौरान दिशा पटानी घायल हो गई हैं।'

View this post on Instagram

Slow Motion full song out now. Link in bio

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

disha patani,disha patani injured,malang,disha patani injured during shooting,malang shooting,aditya roy kapur,anil kapoor,bharat,Salman Khan,katrina kaif,slow motion song,entertainment,bollywood , दिशा पटानी,शूटिंग के दौरान घायल हुई  दिशा पटानी,भारत,सलमान खान,कैटरिना कैफ,मलंग की शूटिंग

वही हाल ही में दिशा पटानी (Disha Patani) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पसंदीदा कोरियोग्राफर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में दिशा पटानी (Disha Patani) मस्ती में डांस करती दिखाई दे रही हैं। खास बात तो यह है कि डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में भी दिशा पटानी (Disha Patani) एनर्जेटिक डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा 'चिलिंग विद माई लवली डिंपल कोटेचा।' डांस वीडियो में दिशा पटानी की एनर्जी देखने लायक है। दिशा के इस वीडियो को 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है और इसकों 6 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चूके है।

बता दे, दिशा एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ फिल्म 'मलंग' में नजर आने वाली हैं। डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग' (Malang) में दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर के साथ-साथ दिग्गज एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी। दिशा पटानी की इस फिल्म का फैन्स को बहुत बेसब्री से इंतजार है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com