ऑयली स्किन से निजात दिलाए मुल्तानी मिटटी के ये घरेलू फेसपैक

By: Megha Fri, 03 Aug 2018 5:25:25

ऑयली स्किन से निजात दिलाए मुल्तानी मिटटी के ये घरेलू फेसपैक

मुल्तानी मिटटी गुणों का खजाना है। यह तैलीय त्वचा वालो के लिए बहुत कारगर उपायों में से है। इसके उपयोग से तैलीय त्वचा की समस्या को दूर किया जा सकता है। साथ ही यह उनके चेहरे पर से मुंहासो की समस्या को हटा देती है। मुल्तानी मिटटी के फेसपैक चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोख लेती है। आज हम आपको बतायेंगे मुल्तानी के घरेलू फेसपैक के बारे में जिन्हें आप घर पर आसानी से बना सकती है। तो आइये जानते है इस बारे में.....

* मुल्तानी मिट्टी में त्वचा में कसावट लाने के गुण होते हैं। यह त्वचा को टोन करके एक नरम मुलायम स्वरुप प्रदान करता है। एक अंडा लें और इसे दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ मिश्रित करें।इस पैक को चेहरे ओअर 10 मिनट के लगा लग ले इससे आपके चेहरे की महीन बारिकिया और झुर्रिया दूर होती है।

* टैनिंग तैलीय त्वचा वाली महिलाओं के लिए एक बड़ी समस्या होती है। थोड़े से आलू ले और इनका रस निकाल लें। इस रस को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाएं और इसका प्रयोग अपने चेहरे पर करें। यह टैन हटाने और चेहरे से तेल को दूर करने का काफी प्रभावी उपाय है।

home remedies for oily skin using multani mitti,use of fullers earth,beauty tips,tips for oily skin,clear skin ,मुल्तानी मिट्टी के फेसपेक, ब्यूटी टिप्स, तैलीय त्वचा के टिप्स, सुन्दर स्किन, घरेलू फेसपेक

* अनचाही जगहों पर दाग कभी भी अच्छे नहीं लगते। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी के साथ नीम्बू और पपीते के रस की कुछ बूँदें मिश्रित करें और इसे दाग पर 5 मिनट तक रगड़ें। इसे 15 मिनट के लिए छोड़कर अच्छे से धो लें। इसे रोज़ाना दोहराएं।

* तैलीय त्वचा पर काले और सफ़ेद धब्बे होना समस्या है।3 से 4 बादाम पीस लें और इन्हें मुल्तानी मिट्टी और थोड़े से नमक के साथ मिश्रित करें। इस मिश्रण से त्वचा को रगड़ें और खासकर उन भागों पर ध्यान दें जहाँ पर काले या सफ़ेद धब्बे हों। इसे रगड़ने के बाद 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।

* मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग स्क्रबर के रूप में भी किया जा सकता है। नीम्बू के रस की कुछ बूँदें और 1 चम्मच दानेदार चीनी को 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ मिश्रित करें। इसमें थोड़ा सा पानी डालकर एक पेस्ट बनाएं और इस पैक से अपनी त्वचा को रगड़ें। इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें और अच्छे से धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com